
औरैया । बेला थाना क्षेत्र के बेला-औरैया मार्ग पर पटना नहर पर वाहन चेकिंग कर रहे थाना प्रभारी निरीक्षक पप्पू सिंह व उपनिरीक्षक नीरज त्रिपाठी ने जिला पंचायत सदस्य की दावेदार कृष्णा कठेरिया की तीन बोलेरो को थाना पुलिस ने जांच के लिए रोका।
वाहन पर प्रत्याशी के पर्चे व झंडे लगे हुए थे। साथ ही कोविड-19 का उलंघन करते हुए लोग काफी मात्रा में वाहनों में मौजूद थे। पुलिस को देख प्रत्याशी के लगभग 20 समर्थक मौके से भाग गए।
पुलिस ने आदर्श आचार संहिता व कोविड-19 के नियमों का उलंघन करने पर तीन बोलेरो कार को सीज कर थाने ले आई। वही तीन चालक शाहरुख पुत्र सलीम, आरिफ पुत्र महमूद खान, रवि खां पुत्र सलीम का कोविड-19 में चालान भी किया गया।