Headlines
Loading...
Haridwar: कुंभ मेले में ड्यूटी से लौटे रेलवे के 200 कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव, परिवार के कई सदस्य भी हुए संक्रमित।

Haridwar: कुंभ मेले में ड्यूटी से लौटे रेलवे के 200 कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव, परिवार के कई सदस्य भी हुए संक्रमित।


उत्तराखंड। हरिद्वार कुंभ से लौटे कई लोग कोरोना से संक्रमित हो गए। इस बीच कुंभ ड्यूटी से लौटे रेलवे के करीब 200 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए हैै। इनमें से कई लोगों को घर लौटने के बाद तेज बुखार हुआ जिसके बाद जांच कराने पर कोरोना पॉजिटिव निकलेे। कई कर्मचारियों की हालत गंभीर है। कुछ अस्पताल में भर्ती हैं तो कुछ होम आइसोलेशन में हैं। जानकारी के मुताबिक ये सभी रेलवे कर्मी हरिद्वार कुंभ में तैयारी से लेकर मुख्य शाही स्नान तक ड्यूटी दे रहे थे। कोरोना संक्रमित रेलवे कर्मचारियों में हरिद्वार से लेकर उत्तर प्रदेश के हरदोई तक के कर्मचारी शामिल हैं। इनमें से कई अधिकारी परिवार समेत कोरोना की चपेट में आ गए हैं हरिद्वार से लौटने के बाद से ही कई कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद जांच कारने पर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित रेलवे का कामर्शियल स्टाफ हुआ है।

अकेले कामर्शियल विभाग के 30 कर्मचारी और अधिकारी कोरोना से संक्रमित हैं। इसके अलावा परिचालन, कार्मिक, लेखा के कर्मचारी भी संक्रमित हैं। मेला स्टेशनों पर ड्यूटी पर तैनात एसएस, सीएमआई, टीआई समेत अन्य रेलकर्मी या अस्पताल में है या फिर होम आइसोलेट हैं वहीं इस मामले पर सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा का कहना है कि रेल मंडल में 150 से 200 कर्मचारी संक्रमण की चपेट में है। उनका पूरा ब्योरा जुटाया जा रहा है। इस बीच टिहरी जिले में नरेंद्रनगर के एकमात्र कोविड केयर सेंटर से 20 मरीज फरार हो गए थे। जिससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया अधिकारियों ने यहां रविवार को बताया कि शनिवार देर शाम से राजकीय संयुक्त चिकित्सालय, नरेंद्रनगर से गायब चल रहे 20 मरीजों के खिलाफ पुलिस ने आपदा प्रबंधन और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।