मजबूरन PAK ने खोला वाघा बॉर्डर, सिर्फ इन्हीं नागरिकों को ले रहा वापस, जानें...
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. पाकिस्तान खुद को इस हमले से दूर बता रहा है तो वहीं जांच में सामने आया है कि पूरी प्लानिंग ही पाकिस्तान में लिखी गई है। यही कारण है कि भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े एक्शन लिए गए हैं। इनमें सबसे बड़ा फैसला सभी पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का आदेश है।
आदेश जारी के बाद अब तक सैकड़ों पाकिस्तानी अपने देश वापस जा चुके हैं. तो वहीं दूसरी तरफ गुरुवार को भारत में अमृतसर और पाकिस्तान में लाहौर के पास स्थित अटारी-वाघा सीमा को बंद कर दिया गया. भारत सरकार द्वारा तय की गई समय सीमा समाप्त हो जाने के बाद बृहस्पतिवार को करीब 70 पाकिस्तानी नागरिक अटारी सीमा पर कथित रूप से फंसे रह गए।
अपने लोगों को वापस ले रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए इस बात को स्वीकार किया कि बच्चों सहित पाकिस्तानी नागरिकों के भारत में अटारी सीमा पर फंसे होने की रिपोर्ट हैं. मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमें मीडिया में आई उन खबरों की जानकारी है जिनमें कहा गया है कि कुछ पाकिस्तानी नागरिक अटारी में फंसे हुए हैं. अगर भारतीय अधिकारी हमारे नागरिकों को अपनी सीमा पार करने की अनुमति देते हैं तो हम उन्हें स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि लौटने के इच्छुक पाकिस्तानी नागरिकों के लिए भविष्य में भी वाघा सीमा खुली रहेगी. इस दौरान खास बात ये रही कि सिर्फ पाकिस्तानी पासपोर्ट होल्डर ही अलाउ किए गए हैं. जिन लोगों के पास पासपोर्ट नहीं है, पाकिस्तान उन्हें वापस नहीं ले रहा है।
वीजा कैंसिल करने पर भड़का पाकिस्तान
विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने के भारत के फैसले की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने का भारत का फैसला गंभीर मानवीय चुनौतियां पैदा कर रहा है. प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा करने से कई लोग इलाज के लिए परेशान हो रहे हैं. इसके अलावा कई लोगों का भारी नुकसान भी हुआ है।
क्यों लिया भारत सरकार ने फैसला?
भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने का फैसला पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया था. इसके साथ ही अल्टीमेटम भी जारी किया गया था कि अगर 48 घंटों के बाद कोई पाकिस्तानी भारत में पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस कार्रवाई से पहले पाकिस्तान ने अपने नागरिकों को वापस लेने से इंकार कर दिया था. कई पाकिस्तानी नागरिक घंटों तक बॉर्डर पर गेट खुलने का इंतजार करते रहे, इसके बाद भी पाकिस्तान की तरफ से गेट नहीं खोले गए।