Headlines
Loading...
Lok Sabha Election 2024:सीएम योगी व डिप्टी सीएम केशव मौर्य, बृजेश पाठक की आज  थोड़ी देर में ताबड़तोड़ रैलि‍यां, देखें पूरा शेड्यूल...

Lok Sabha Election 2024:सीएम योगी व डिप्टी सीएम केशव मौर्य, बृजेश पाठक की आज थोड़ी देर में ताबड़तोड़ रैलि‍यां, देखें पूरा शेड्यूल...

Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी की आज ताबड़तोड़ रैलि‍यां, लखनऊ सह‍ित इन चार ज‍िलों में भरेंगे हुंकार.....।

लखनऊ, ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को महोबा, जालौन, झांसी और लखनऊ में चुनावी जनसभा करेंगे। मुख्यमंत्री की पहली सभा 12ः45 बजे डाक बंगला मैदान, महोबा में हमीरपुर लोकसभा सीट की होगी। 
दूसरी जनसभा दोपहर 2ः15 बजे जीआइसी इंटर कालेज, उरई, जालौन में होगी। 
इसके बाद तीसरी जनसभा दिन में करीब चार बजे झांसी में होगी। 
मुख्यमंत्री शाम को सात बजे अमीनाबाद चौराहा, लखनऊ में चौथी जनसभा को संबोधित कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लिए वोट मांगेंगे।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को सिद्धार्थनगर और कौशांबी में जनसभा करेंगे। उनकी पहली जनसभा दिन में 11 बजे ललिता इंटर कॉलेज चौखड़ा बाजार, सिद्धार्थनगर में होगी। इसके बाद दोपहर एक बजे कौशांबी में दूसरी जनसभा को संबोधित कर भाजपा के लिए वोट मांगेंगे। तीसरी जनसभा दोपहर में 2ः15 बजे कौशांबी के चायल में होगी।

दूसरे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बुधवार को गोरखपुर और श्रावस्ती में चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। दिन में 11 बजे गोरखपुर में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे श्रावस्ती में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बुधवार को श्रावस्ती, बाराबंकी और रायबरेली में चुनावी जनसभा करेंगी। वे सबसे पहले दिन में 11ः45 बजे श्रावस्ती में जनसभा करेंगी। दोपहर 1ः15 बजे रामनगर बाराबंकी में दूसरी जनसभा करेंगी। इसके बाद तीसरी जनसभा दोपहर 2ः35 बजे बछरावां, रायबरेली में होगी।

मायावती आज बांदा में करेंगी जनसभा

लखनऊ। बसपा अध्यक्ष मायावती बुधवार को बांदा में चुनावी जनसभा करेंगी। उनकी जनसभा बांदा जिला के अतर्रा स्थित हिंदू इंटर कालेज के मैदान में होगी। बसपा प्रमुख यहां अपने प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगेंगी। इस बार के लोकसभा चुनाव में बसपा अकेले मैदान में है उसने किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं किया है।