Headlines
Loading...
काशी के नमो घाट फेज टू से जेट स्की और स्पीड बोर्ड चलाई जा रही, वाटर पैरा ग्लाइडिंग समेत अन्य वाटर स्पोर्ट्स का भी जल्द होगा संचालन...

काशी के नमो घाट फेज टू से जेट स्की और स्पीड बोर्ड चलाई जा रही, वाटर पैरा ग्लाइडिंग समेत अन्य वाटर स्पोर्ट्स का भी जल्द होगा संचालन...

वाराणसी, ब्यूरो। नमो घाट पर आने वाले पर्यटक अब वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठाएंगे। अब तक वाटर स्पोर्ट्स के लिए लोगों को रविदास घाट के सामने रेती पर जाना पड़ता था। अब नमो घाट फेज टू के दूसरी ओर स्पोर्ट्स का संचालन शुरू हो गया है। 

नमो घाट फेज टू में वाटर स्पोर्ट्स का संचालन करने वाली कंपनी के गौरव पवार ने बताया कि फिलहाल नमो घाट फेज टू से जेट स्की और स्पीड बोर्ड चलाई जा रही है। जेट स्की की राइडिंग पर गाइड तैनात रहेंगे। जिन्हें अयोध्या और ऋषिकेश से बुलाया गया है। 

वहीं स्पीड बोर्ड पर पायलट समेत छह लोग सवारी कर सकते हैं। आगे चल कर वाटर पैरा ग्लाइडिंग समेत अन्य वाटर स्पोर्ट्स का भी संचालन किया जाएगा।

पर्यटकों को भा रही जेट स्की की सवारी

पानी में तेज रफ्तार से दौड़ने वाली जेट स्की पर्यटकों को भा रही है। कंपनी के गौरव पवार ने बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर गंगा में जेट स्की चलाई जा रही है। पर्यटक जेट स्की की सवारी कर नया अनुभव ले रहे हैं। 

वहीं परिवार के साथ या समूह में आए हुए सैलानियों को स्पीड बोर्ड पर बैठना अच्छा लग रहा है। फिलहाल वाटर स्पोर्ट्स का संचालन राजघाट पुल के नीचे से आदिकेशव घाट के बीच किया जा रहा है।