Headlines
Loading...
वाराणसी जैतपुरा थाना क्षेत्र बड़ी बाज़ार में, हल्दी लगन के साथ ही चढ़ गई गाजी मियां की लग्न, हुई संदलपोशी, की गई चादरपोशी...

वाराणसी जैतपुरा थाना क्षेत्र बड़ी बाज़ार में, हल्दी लगन के साथ ही चढ़ गई गाजी मियां की लग्न, हुई संदलपोशी, की गई चादरपोशी...

वाराणसी, ब्यूरो। एस.के.गुप्ता। हजरत सैयद सालार मसूद गाजी मियां रहमतुल्लाह अलैह की हल्दी रस्म के साथ ही लग्न रखी गई। रविवार को जैतपुरा थाना क्षेत्र में बड़ी बाजार स्थित उनके आस्ताने पर हल्दी लगाया गया। 

बड़ी बाजार स्थित गाजी मियां के रौजे सुबह गुस्ल कराने के बाद संदलपोशी और चादरपोशी की गई। इसके बाद मजार पर हल्दी का लेपन किया गया। आस्ताने की दीवारों पर हल्दी लगे पंजों की छाप लगाई गई। 

हल्दी रस्म होने के बाद कुल शरीफ और सलातो सलाम पढ़ा गया और मुल्क में अमन चैन, खुशहाली के साथ ही कोरोना के खात्मे की दुआ की गई। 

गद्दीनशीं सचिव हाजी एजाजुद्दीन हाशमी ने कहा कि गाजी मियां की लग्न के साथ ही उनकी शादी की रस्मों की शुरुआत भी हो गई जो सवा महीने तक चलेंगी। उन्होंने कहा कि 24 मई को पलंग पीढ़ी बहराइच जाएगा। वहीं दो जून को गाजीमियां की शादी होगी। 

इस दौरान कमेटी के सदर हाजी सिराजुद्दीन अहमद, नियाजुद्दीन हाशमी,अब्दुल्लाह हाशमी, चांद बंसल, डा०अजीजुरर्हमान, शमीम अख्तर मौजूद थे।