Headlines
Loading...
श्रीमुकुंद गोपाल सेवा संस्थान षष्ठ गृहाधिपति मुरलीधर लाल के 120वें प्राकट्य महोत्सव पर गोपाल मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकली...

श्रीमुकुंद गोपाल सेवा संस्थान षष्ठ गृहाधिपति मुरलीधर लाल के 120वें प्राकट्य महोत्सव पर गोपाल मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकली...

वाराणसी। श्रीमुकुंद गोपाल सेवा संस्थान के बैनर तले रविवार षष्ठगृहाधिपति मुरलीधर लाल के 120वें प्राकट्य महोत्सव पर गोपाल मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सुखपाल पर मुरलीधर लाल महाराज का चित्र विराजमान किया गया। 

सुखपाल को वैष्णवों ने कंधे पर उठाया गया। सभी मार्गों में महाराज की छवि पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा की। रास्तेभर सभी भक्त जयकार करते चल रहे थे। सभी वैष्णवजन केशरिया दुपट्टा धारणकर शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा के पश्चात् प्रभु के मंगलारूप के दर्शन हुए। 

इसके बाद बगीचे में श्री गिरीराजजी महराज का दुग्धाभिषेक श्रीवल्लभ युवक परिषद् की ओर से किया गया। पालना का दर्शन के बाद शाम को आरती के दर्शन हुए। कार्यक्रम का संयोजन अतुल शाह, अरुण पारिख, मनोज मुनीमवाला, घनश्याम दास, शरद पोरवाल आदि ने किया।