Varanasi news
वाराणसी : चाय दुकानदार ने मुस्लिम लड़कों से पूछा नाम, फ़िर दुकान से भगाया; वीडियो वायरल
वाराणसी । जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति चाय की दुकान और बाकी सार्वजनिक इलाकों में लोगों के नाम पूछकर मुस्लिम लोगों को परेशान कर रहा है।
इस व्यक्ति का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह व्यक्ति चाय की दुकान पर चाय पी रहे मुस्लिम लड़कों का नाम पूछकर उन्हें भगा देता है। इसके साथ चेतावनी देता है कि वे लोग दोबारा इस दुकान पर न आएं।
जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स हिंदूवादी संगठन का सदस्य बताया जा रहा है। वहीं, वायरल हो रहे वीडियो की बात करें तो वीडियो में साफ दिख रहा है कि दुकान पर मौजूद युवकों से शख्स कितने सख्त लहजे में उनका नाम पूछ रहा है। वहीं, जब उसे यह पता चला कि ये युवक मुस्लिम हैं तो वह और सख्त हो गया।
चाय की दुकान से मुस्लिम युवकों को भगाया
वीडियो में आगे व्यक्ति ने मुस्लिम युवकों से पूछा कि क्या उनके घर में चाय नहीं बनती है या फिर उनके मोहल्ले में चाय की दुकान नहीं है। इसके बाद यह व्यक्ति मुस्लिम युवकों को दुकान से भगा देता है। साथ ही दोबारा दुकान पर न आने की चेतावनी देता है। इसके बाद व्यक्ति वीडियो में कहता है कि ये जानबूझकर यहां पर आते हैं, जहां पर हमारी बहन-बेटियां मंदिर में दर्शन करने आती हैं। इसके बाद ये लोग हमारी बहन-बेटियों की रेकी करते हैं और लव जिहाद जैसे कामों को अंजाम देते हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में उन्हें अभी कोई शिकायत नहीं मिली है।