सीएम योगी का जनता दरबार::प्रतापगढ़ के कुंडा से लखनऊ पहुंचीं महिलाओं ने की शिकायत, सीएम योगी बोले- इनको बख्शेंगे नहीं...
लखनऊ राज्य ब्यूरो। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राजधानी लखनऊ में अपने आवास पर 'जनता दर्शन' कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए दर्जनों लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 60 से अधिक फरियादियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं का न सिर्फ ध्यानपूर्वक संज्ञान लिया, बल्कि संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश के हर नागरिक के चेहरे पर मुस्कान लाना है. इसके लिए सरकार पहले दिन से पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता ही हमारी शासन व्यवस्था की रीढ़ है।
जनता दर्शन में मुख्यमंत्री एक-एक फरियादी तक खुद पहुंचे, उनका हाल-चाल पूछा और फिर हर मामले की बारीकी से जानकारी ली. फरियादियों में वृद्धावस्था पेंशन, जमीन विवाद, आवास, बिजली कनेक्शन, चिकित्सा सहायता और पुलिस से संबंधित समस्याएं लेकर आए लोग शामिल थे. मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंपा और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
कुंडा से आई महिलाओं ने की ये शिकायत
प्रतापगढ़ के कुंडा से आई महिलाओं ने पुलिस से संबंधित अपनी शिकायत रखी, जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. इसी तरह मड़ियाव थाना क्षेत्र के एक बुजुर्ग राजमिस्त्री वृद्धावस्था पेंशन की मांग लेकर पहुंचे, जिस पर मुख्यमंत्री ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने न सिर्फ समस्याएं सुनीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं को भी प्रमुखता दी. परिवार के साथ आए छोटे बच्चों को उन्होंने दुलारा, उनसे पढ़ाई के बारे में पूछा और उन्हें चॉकलेट दी. मुख्यमंत्री ने बच्चों को खूब पढ़ने और बड़ा बनने का आशीर्वाद भी दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर सप्ताह जनता दर्शन के जरिए आम लोगों से सीधे संवाद करते हैं. यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री की कार्यशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है, जिसमें वे सीधे तौर पर जनता की समस्याएं सुनते हैं और अधिकारियों को कड़ी निगरानी में समाधान के निर्देश देते हैं।