Headlines
Loading...
'घर में घुसकर मारा है... मोदी बाप तुम्हारा है'... लिखा पोस्टर लेकर लखनऊ की सड़कों पर उतरे व्यापारी, ऑपरेशन सिंदूर की खुशी में बांटे लड्डू ...

'घर में घुसकर मारा है... मोदी बाप तुम्हारा है'... लिखा पोस्टर लेकर लखनऊ की सड़कों पर उतरे व्यापारी, ऑपरेशन सिंदूर की खुशी में बांटे लड्डू ...

Lucknow News: भारतीय सेना की ओर से पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब ऑपरेशन सिंदूर शुरू करके दिया जा रहा है। मध्यरात्रि जैसे ही आतंकियों की ठिकानों पर हमला हुआ, वैसे ही भारत के अलग अलग हिस्सों में लोग भारतीय सेना को धन्यवाद कहते हुए खुशियां मनाते नजर आ रहे हैं।

इसी बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी बुधवार सुबह से ही जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। लखनऊ के अलग लग हिस्सों में लोग तिरंगा हाथों में लेकर खुशियां मना रहे हैं। इसी बीच लखनऊ के अमीनाबाद में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर व्यापारियों में भारी जोश देखने को मिला। यहां व्यापारियों ने बैंड बाजे के साथ खुशियां भी मनाई।

'घर में घुसकर मारा है... मोदी बाप तुम्हारा है' के लहराए पोस्टर, बांटे लड्डू

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल संगठन से जुड़े व्यापारियों ने बुधवार को अमीनाबाद की सड़कों पर उतरकर अपना जोश जाहिर किया। व्यापारियों ने घर में घुसकर मारा है... जैसे नारे लिखे हुए पोस्टर लहराते हुए जमकर नारेबाजी की। इसी खुशी के माहौल के बीच व्यापारियों ने एक दूसरे का लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया। हाथों में तिरंगा झंडा लेकर जश्न मनाते व्यापारियों ने आतंकियों के मारे जाने के बाद भारतीय सेना, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री एवं गृह मंत्री को बधाई दी।

चौक इलाके में भी स्टेडियम के पास इकट्ठा हुए लोग

इसके साथ ही लखनऊ के चौक इलाके में स्टेडियम के पास लोग इक्कठा हुए। इस दौरान तिरंगा झंडा लहरा कर वंदे मातरम्, भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, इंडियन आर्मी जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं और इस जश्न का हिस्सा बनीं। दारुल उलूम फरंगी महल के छात्रों और शिक्षकों ने बुधवार को हाथों में तिरंगा लेकर भारतीय सेना के जवाबी हमले की खुशी जाहिर की। सभी ने हाथों में तिरंगा लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए।