Headlines
Loading...
यूपी सरकार के मंत्री को दी थी जिंदा जलाने की धमकी, सपा नेता और पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ पर अब लगेगी रासुका,,,।

यूपी सरकार के मंत्री को दी थी जिंदा जलाने की धमकी, सपा नेता और पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ पर अब लगेगी रासुका,,,।

सपा नेता और पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मुकेश सिद्धार्थ के खिलाफ शासन ने रासुका को मंजूरी दे दी है। एसएसपी मेरठ ने बताया कि फाइल बनाकर शासन को भेजी गई थी और लखनऊ में उनके और डीएम मेरठ की ओर से जवाब दिया गया था। अब रासुका को मंजूरी मिली है और आगे की कार्रवाई कराई जा रही है। पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री मुकेश सिद्धार्थ ने ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि अगर राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उन्हे जिंदा जलाया जाएगा।

सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ ने कमिश्नरी पार्क में आयोजित एक सभा में आपत्तिजनक और भड़काऊ बयान दिया था। इसकी वीडियो रिकार्डिंग सामने आई थी, जिसके बाद मुकेश सिद्धार्थ पर सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। बाद में दिल्ली से मुकेश सिद्धार्थ की गिरफ्तारी की गई। मुकेश सिद्धार्थ फिलहाल जेल में हैं। मेरठ पुलिस-प्रशासन ने मुकेश सिद्धार्थ पर रासुका की कार्रवाई करते हुए निरुद्ध किया था। फाइल को शासन में कमेटी के पास भेजा गया था। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि अब लखनऊ से भी रासुका की संस्तुति कर दी गई है। वहीं, अब एक साल तक मुकेश सिद्धार्थ जेल में ही निरुद्ध रहेंगे।

हर्ष फायरिंग की भी वीडियो हुई थी वायरल

मार्च 2020 में सपा नेता और पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मुकेश सिद्धार्थ और उनके बेटे की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें दोनों हर्ष फायरिंग कर रहे थे। यह वीडियो लालकुर्ती स्थित एक फार्महाउस की थी, जहां शादी समारोह के दौरान यह फायरिंग हुई। इसी मामले में लालकुर्ती थाने में मुकेश सिद्धार्थ व उनके बेटे पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मुकेश सिद्धार्थ के खिलाफ शासन ने भी रासुका को मंजूरी दे दी है। इस मामले में अब आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।