Headlines
Loading...
आज रेवंत रेड्डी बने तेलंगाना के दूसरे CM, सोनिया,राहुल गांधी की मौजूदगी में ली शपथ,,,।

आज रेवंत रेड्डी बने तेलंगाना के दूसरे CM, सोनिया,राहुल गांधी की मौजूदगी में ली शपथ,,,।

नई दिल्ली,(ब्यूरो)। तेलंगाना में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद आज एल.बी स्टेडियम में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान रेवंत रेड्डी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं भट्टी विक्रमार्क ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। 

शपथग्रहण कार्यक्रम में मंच पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी मौजूद रहे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

रेवंत रेड्डी तेलंगाना के दूसरे मुख्यमंत्री बने। करीब एक दशक पहले तेलंगाना के नए राज्य के रूप में अस्तित्व में आने से लेकर अब तक भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री थे. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में बीआरस को पराजित किया। पार्टी को 119 सदस्यीय विधानसभा में 64 सीटें मिलीं तो बीआरएस को 39 सीटों से संतोष करना पड़ा। 
तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने रेवंत रेड्डी और अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण से पहले लोक कलाकारों ने एलबी स्टेडियम के बाहर परफॉर्म भी किया। 

बता दें कि रेवंत रेड्डी का नाम फाइनल होने से पहले तेलंगाना में सीएम पद की रेस में पूर्वी तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख एन. उत्तम कुमार रेड्डी, पूर्व सीएलपी नेता भट्टी विक्रमार्क, पूर्व मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकेट रेड्डी, पूर्व डिप्टी सीएम दामोदर राजनरसिंह जैसे नाम शामिल थे।

रेवंत रेड्डी की अगुवाई में बनने वाली तेलंगाना की नई सरकार में पहली बार हैदराबाद से कोई भी प्रतिनिधि नहीं होगा। दरअसल, हैदराबाद के तहत 15 विधानसभा सीटें आती हैं और कांग्रेस ने इनमें से एक भी सीट नहीं जीती है। हैदराबाद की 15 सीटों में बीआरएस, AIMIM और BJP ने जीत दर्ज की है। बता दें कि यह शपथग्रहण 6 दिसंबर की शाम उनका शपथ ग्रहण समारोह होना था। लेकिन पार्टी में विरोध की वजह से इसे रद्द करना पड़ा था।