आज सुबह हुई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से दो बदमाश हुए घायल,,,।
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की एक बड़ी घटना सामने आ रही है।
आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बसही गांव के समीप बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए। दोनों घायल बदमाशों को पुलिस ने सौ सैय्या संयुक्त चिकित्सालय लालगंज में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
बदमाशों के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। इस घटना को लेकर आसपास के क्षत्रों में काफी चर्चा रही।