यूपी :: आज अलग-अलग सड़क हादसों में छात्र समेत दो लोगों की हुई मौत,,,।
यूपी, बाराबंकी। रामसनेहीघाट और कोठी थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह हुए अलग अलग सड़क हादसों में कक्षा 11 के छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। हादसों के बाद चालक वाहनों को लेकर भाग खड़े हुए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ट्रक ने रौंदा छात्र को : रामसनेहीघाट ग्रामीणों के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शोभापुर गांव निवासी दिनेश कुमार का 16 वर्षीय से पुत्र नीरज कुमार सुमेरगंज स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में पढ़ता था। प्रतिदिन की तरह गुरुवार की सुबह वह साइकिल से विद्यालय जाने के लिए निकला। दरियाबाद भिटरिया मार्ग पर बेलहा चौराहे के निकट पहले से खड़ी एक ट्रक के चालक ने अचानक ट्रक की खिड़की खोल दी, जिसकी चपेट में पीछे से आ रहा साइकिल सवार छात्र आ गया। छात्र खिड़की के दरवाजे से टकराकर सड़क पर गिर गया। इसी बीच दरियाबाद की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौद दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इस घटना देख जब तक लोग दौड़ते तब तक दोनों ट्रक चालक अपने-अपने ट्रक लेकर मौके से फरार हो गए। आसपास के दुकानदारों ने पुलिस के साथ विद्यालय प्रबंधन को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को सड़क से हटवा कर रास्ता खुलवा दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। विद्यालय में प्रधानाचार्य के साथ ही कई अध्यापक मौके पर पहुंच गए। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भी शोकसभा करके छुट्टी कर दी गई।
एक्सीडेंट की दूसरी घटना में कोठी संवाद के अनुसार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी पंकज कुमार वर्मा (22) पुत्र कमलेश वर्मा जैदपुर थाना क्षेत्र के अहिरनपुरवा गांव में किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने बाइक से जा रहा था। पंकज बाइक से जैदपुर भानमऊ संपर्क मार्ग स्थित भानमऊ शराब के ठेके के समीप पहुंचा था, इस दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक समेत युवक सड़क पर उछलकर दूर जा गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।