Headlines
Loading...
प्रयागराज/ नैनी गुरुद्वारा में श्री अखंड गुरु साहिब का पाठ शुक्रवार से प्रारंभ होकर रविवार को समापन एवं अटूट लंगर की व्यवस्था,,,।

प्रयागराज/ नैनी गुरुद्वारा में श्री अखंड गुरु साहिब का पाठ शुक्रवार से प्रारंभ होकर रविवार को समापन एवं अटूट लंगर की व्यवस्था,,,।

नैनी गुरुद्वारा में श्री अखंड पाठ साहिब शुक्रवार से आरंभ,,,,,,,

#रविवार को फूलों से सजे दरबार हॉल में प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा,,,,,,,

नैनी प्रयागराज /नैनी गुरुद्वारा संगत द्वारा शुक्रवार 8/12/2023 को प्रभात फेरी फूलों की बारिश के बीच गुरुद्वारा प्रांगण में पहुंचने के उपरांत श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ होंगे। पाठ की संपूर्णता 10/12/2023 रविवार को फूलों से सजे दरबार हॉल में होगी और प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। 

जिसमें पंथ के प्रसिद्ध रागी जत्थे देश-विदेश से पहुंच रहे हैं जो संगत को कथा, शब्द कीर्तन, गुरु इतिहास की महिमा से परिचित कराते हुए संगत को गुरु घर से जोड़ेंगे। इसमें आरती,अरदास,हुक्मनामा के उपरांत गुरु का लंगर अटूट वरता जाएगा। गुरुद्वारे को विशेष आकर्षण ढंग से दीपमालाओ, झालरों से सजाया गया है, और प्रकाश की व्यवस्था की गई है। 

सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि साहिब श्री गुरु नानक देव जी ने सभी को गुरु घर से जोड़ने और नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और सभी धर्मों में एकता भाईचारे को बढ़ावा दिया संपूर्ण मानवता जाति को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया है। और हमें उनके पद चिन्हों पर चलना है, और चलते जाना है।

सरदार पतविंदर सिंह ने आह्वान किया कि संगता साहिब श्री गुरु नानक देव जी के 554 वे पावन प्रकाशपर्व पर उनके द्वारा दिखाएं गए आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं और मानवता की रक्षा के लिए कार्य करें। 

प्रभात फेरी में सुरेंद्र सिंह, ज्ञानी जसपाल सिंह, जे एस चावला,चरनजीत सिंह,सतनाम सिंह,परविंदर सिंह बंटी,सरदार पतविंदर सिंह, राजू चड्ढा,कारन हांडा सहित महिलाएं, बच्चे, श्रद्धालुओं ने शब्द कीर्तन गान करते रहे।