प्रयागराज, नैनी गुरुद्वारा में वाहे गुरु का 554 वा प्रभातफेरी संग प्रकाशोत्सव प्रारम्भ,,,।
नैनी मे प्रभात फेरी संग प्रकाशउत्सव शुरू।
गुरु के जयकारे एवं गुरु की महिमा से प्रेम भरी वाणी से वातावरण भक्ति मय रहा।
नैनी प्रयागराज/श्री गुरु नानक देव जी के 554वे प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में नैनी गुरुद्वारा संगत द्वारा प्रातः काल से गुरुद्वारा प्रांगण से प्रभात फेरी आरंभ हुई जिसमें गुरु रुप साध संगत बड़े श्रद्धा और प्यार सहित विभिन्न धर्म,संप्रदाय के श्रद्धालु बिना किसी भेदभाव के शामिल हुए साध संगत गुरुजी के उपदेशों सेवा भाव का वर्णन पूरे रास्ते शब्द कीर्तन एवं वाहेगुरु,वाहेगुरु के आकाश भेदी गुरु के जयकारे एवं गुरु की महिमा से प्रेम भरी वाणी से वातावरण भक्ति मय हो रहा था।
प्रभात फेरी का विभिन्न जगहों पर क्षेत्रवासियों ने अपने-अपने घरों से निकलकर पुष्प वर्षा कर संगत का स्वागत किया एवं संगत की सेवा में विभिन्न जगहों पर पकवान,चाय नाश्ते की सेवा करते नजर आ रहे थे l
प्रभात फेरी में सरदार पतविंदर सिंह ने जगह-जगह कहा कि गरीबों बच्चों की शिक्षा-स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए एवं ऊनी वस्त्र दान करते रहें सेवा व दान अवश्य करना चाहिए श्री गुरु नानक देव जी गरीबों और मजदूरों की मदद के पक्षधर थे सभी श्रद्धालुओं को पुराने एवं नए ऊनी वस्त्र को फेंकने की बजाय जरूरतमंदों को दान करें जिससे जरूरतमंद मानव शरीर अपने आप को जाड़े से बचाया जा सके l
सुरेंद्र सिंह सलूजा ने बताया कि नैनी गुरुद्वारा संगत में 10/12 /2023 को प्रातः कॉल से दोपहर 2:30 बजे तक शब्द कीर्तन, कथा, व्याख्यान, अरदास, हुकुमनामा इत्यादि पंथ के सुप्रसिद्ध रागी जत्थों द्वारा गुरु का यश गायन होगा उसके उपरांत गुरु का लंगर के वितरण के साथ ही कार्यक्रम की संपूर्णता होगी।
परमिंदर सिंह बंटी ने सभी समुदाय के लोगों से अपील की है कि विभिन्न धार्मिक आयोजित कार्यक्रमों में बिना किसी भेदभाव के सम्मिलित होकर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करेंlप्रभात फेरी में सुरेंद्र सिंह,परमिंदर सिंह, जगजीत सिंह,चरनजीत सिंह, सतनाम सिंह,राजू छाबड़ा ज्ञानी जसपाल सिंह,पतविंदर सिंह,तनप्रीत सिंह सहित बड़े-बुजूर्ग, बच्चे,महिलाएं, युवतियां संगत रूप में गुरु की वाणी पढ़ते हुए आगे बढ़ रहे थे l