Headlines
Loading...
ICC ने माना टीम इंडिया की काबिलियत का लोहा, रोहित शर्मा बने कप्तान, बेस्ट XI में 6 भारतीय खिलाड़ी शामिल,,,।

ICC ने माना टीम इंडिया की काबिलियत का लोहा, रोहित शर्मा बने कप्तान, बेस्ट XI में 6 भारतीय खिलाड़ी शामिल,,,।

India vs Australia, Final Highlight: वनडे वर्ल्ड कप 2023 को भारतीय टीम जीतने में भले ही कामयाब नहीं हो सकी हो लेकिन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जरूर जीत लिया। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था। फाइनल मुकाबले में चीजें भारतीय खिलाड़ियों के पक्ष में नहीं रही और टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद भी लगातार भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की जा रही है।

रोहित शर्मा बने टीम के कप्तान

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलिंग यानी कि आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट की घोषणा कर दी है। इस टीम में वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पेट कमिंस को जगह नहीं दी गई है। आईसीसी ने टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया है। वहीं भारतीय टीम के छह खिलाड़ियों को आईसीसी की तरफ से इसमें शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ दो खिलाड़ी

वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ दो खिलाड़ी आईसीसी की तरफ से जारी की गई इस टीम का हिस्सा हैं। ऑस्ट्रेलिया के अलावा श्रीलंका-साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड से एक-एक खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा और ग्लेन मैक्सवेल को जगह दी गई है। वहीं श्रीलंका के दिलशान मधुशंका और साउथ अफ्रीका के क्निंटन डिकॉक टीम का हिस्सा है।

आईसीसी की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा होंगे। वहीं विराट कोहली को तीसरे नंबर पर रखा गया है। जबकि पांचवें नंबर पर केएल राहुल और सातवें नंबर पर रविंद्र जडेजा को जगह दी गई है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

आईसीसी टीम में शामिल खिलाड़ी

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर) (दक्षिण अफ्रीका) - 59.40 पर 594 रन

*रोहित शर्मा (कप्तान) (भारत) - 54.27 पर 597 रन

विराट कोहली (भारत) - 95.62 पर 765 रन

डेरिल मिशेल (न्यूजीलैंड) - 69 पर 552 रन

केएल राहुल (भारत) - 75.33 पर 452 रन

ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) - 66.66 पर 400 रन और 55 पर छह विकेट

रवींद्र जड़ेजा (भारत) - 40 की औसत से 120 रन और 24.87 की औसत से 16 विकेट

जसप्रित बुमराह (भारत) - 18.65 पर 20 विकेट

दिलशान मदुशंका (श्रीलंका)- 25 पर 21 विकेट

एडम ज़म्पा (ऑस्ट्रेलिया) - 22.39 पर 23 विकेट

मोहम्मद शमी (भारत) - 10.70 पर 24 विकेट

12वां खिलाड़ी: गेराल्ड कोएत्ज़ी (दक्षिण अफ्रीका) - 19.80 पर 20 विकेट।।