Headlines
Loading...
POINTS TABLE: नीदरलैंड की जीत से बदला सेमीफाइनल का समीकरण, पाकिस्तान सहित ये 6 टीम हुई बाहर,,,।

POINTS TABLE: नीदरलैंड की जीत से बदला सेमीफाइनल का समीकरण, पाकिस्तान सहित ये 6 टीम हुई बाहर,,,।

POINTS TABLE: वर्ल्ड कप 2023(World Cup) का 28वां मुकाबला कोलकाता के मैदान पर बांग्लादेश और नीदरलैंड (BAN vs NED) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम 50 ओवर में 229 रन बनाने में सफल रही। वहीं, 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम मात्र 142 रनों पर सिमट गई और टीम को 87 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा है।

वहीं, अब नीदरलैंड की जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल पर काफी उथल-पुथल मची है और सेमीफाइनल में जाने के लिए लगभग चार टीमों ने अपना दावा ठोक दिया है। जबकि पाकिस्तान सहित यह 6 टीम में सेमीफाइनल की रेस से बाहर होती हुई दिख रही है।

भारत और साउथ अफ्रीका बनी हुई टॉप पर

वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल की बात करें तो इस समय साउथ अफ्रीका की टीम 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है। जबकि दूसरे स्थान पर टीम इंडिया भी 10 अंकों के साथ बनी हुई है। बता दें कि, भारत और साउथ अफ्रीका को अभी चार-चार मुकाबले खेलने हैं और इन दोनों टीमों का सेमीफाइनल में जाना लगभग तय माना जा रहा है।

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया भी है रेस में

जबकि बात करें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की तो यह दोनों टीमों भी सेमीफाइनल की रेस में लगातार बनी हुई है। बता दे कि, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम आठ अंकों के साथ तीसरा और चौथे पायदान पर है और टीम को अभी तीन-तीन और मुकाबला खेलने हैं। जिससे चलते ऐसा माना जा रहा है कि यह दोनों टीम भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं।

पाकिस्तान सहित ये 6 टीम हो सकती है बाहर

वर्ल्ड कप 2023 में 28 मुकाबले के बाद सेमीफाइनल की रेस लगभग साफ होती दिख रही है। प्वाइंट्स टेबल पर इस समय जो टीम टॉप 4 में है लगभग वही टीम आगे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

ऐसा इसलिए है क्योंकि निचले पायदान पर मौजूद सभी टीमों ने अपने कई मुकाबले हार चुकी हैं। जिसके चलते इन टीमों का आगे जाना संभव नहीं है। बता दें कि, वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल की रेस से पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, नीदरलैंड और श्रीलंका की टीम बाहर होती हुई नजर आ रही है।