ENG vs NZ Highlights: डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र के तूफान में उड़ा इंग्लैंड, 9 विकेट से धमाकेदार जीत के साथ न्यूजीलैंड ने किया वर्ल्ड कप 2023 का आगाज,,,।
ING vs NZ Match Highlights: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया है। इंग्लिश टीम से मिले 283 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने महज 36.2 ओवर में एक विकेट खोकर 82 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड की तरफ से डेवोन कॉनवे ने 152 रन 119 गेंद में और रचिन रविंद्र ने 123 रन 96 गेंद पर बनाकर नाबाद पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 273 रन की अटूट पार्टनरशिप जमाई और इंग्लैंड को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
इससे पहले, टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 282 रन लगाए थे। टीम की तरफ से जो रूट ने 77 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, कप्तान बटलर ने 43 रन का योगदान दिया।