Headlines
Loading...
न्यूजीलैंड टीम का ऑलराउंडर रचिन रविंद्र का है इंडिया से खास नाता, जिसके नाम को लेकर होती हैं चर्चाएं,,,।

न्यूजीलैंड टीम का ऑलराउंडर रचिन रविंद्र का है इंडिया से खास नाता, जिसके नाम को लेकर होती हैं चर्चाएं,,,।

न्यूजीलैंड की टीम के बैटिंग ऑलराउंडर रचिन रविंद्र का नाम उस समय चर्चा में आया था, जब वे भारत के खिलाफ नवंबर 2021 में टेस्ट सीरीज खेलने उतरे थे। कानपुर में खेले गए मैच में उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था और उस मैच में उन्होंने टीम की हार को टाला था। आखिर में भारत को जीत के लिए एक विकेट चाहिए था, लेकिन वे अकेले 15 ओवर से ज्यादा खेल गए थे। इसके बाद उनके नाम को लेकर भी चर्चा हुई थी। वहीं, अब रचिन ने वर्ल्ड कप 2023 के आगाज मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़कर सभी को हैरान कर दिया। 

रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में शतक जड़ा है। इंग्लैंड के दमदार बॉलिंग अटैक के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वे विश्व कप में सबसे कम उम्र में पदार्पण करने वाले शतकवीर भी हैं। रचिन ने डेवन कॉनवे के साथ मिलकर इंग्लैंड की टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का काम किया। दोनों के बीच 273 रनों की साझेदारी हुई, जो टीम की वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी साझेदारी है। 

नाम का कनेक्शन

अक्सर जब बात रचिन रविंद्र की आती है तो कहा जाता है कि उनका नाम भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से मिलकर बना रहा। राहुल से र और सचिन से चिन लेकर रचिन किया गया। हालांकि, जब उनसे पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। हालांकि, आपको बता दें कि वे बेंगलुरु के तकनीकी विशेषज्ञ रवि कृष्णमूर्ति के बेटे हैं और उनके परिवार के सदस्य जयनगर (दक्षिण बेंगलुरु) में रहते थे, लेकिन रचिन का जन्म वेलिंग्टन में हुआ है। 

वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड से न्यूजीलैंड ने लिया बदला, वर्ल्ड कप 2023 के आगाज मैच में बरसे ये दो बल्लेबाज
रचिन रविंद्र ने 96 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 123 रनों की पारी खेली, जो उनके इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी है। उनके साथ ही कानवे ने भी 119 गेंदों पर ताबड़तोड़ 152 रन बनाए।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इससे पहले उन्होंने कभी शतकीय पारी नहीं खेली थी। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 128.12 का था। हालांकि, रचिन रविंद्र को मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने का मौका मिलता है, लेकिन कप्तान केन विलियमसन इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में उनको नंबर तीन पर भेजा गया और उन्होंने कमाल की पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया।