Headlines
Loading...
वाराणसी :: आईआईटी बीएचयू के दीक्षांत में इस बार मेधावियों को चार नए मेडल, इबुरी हरीश को सबसे ज्यादा सात मेडल मिलेंगे,,,।

वाराणसी :: आईआईटी बीएचयू के दीक्षांत में इस बार मेधावियों को चार नए मेडल, इबुरी हरीश को सबसे ज्यादा सात मेडल मिलेंगे,,,।

आईआईटी बीएचयू के 12वें दीक्षांत समारोह में मेधावियों को चार नए मेडल दिए जाएंगे। पीएचडी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को पीएस नारायण गोल्ड मेडल और एमटेक व आईडीडी (इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री) में बेहतर प्रदर्शन के लिए डीएन भार्गव मेडल और नकद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं, बीटेक में प्रथम स्थान पाने पर राम कुमार गोल्ड मेडल और ओमप्रकाश भंडारी मेडल प्रदान किया जाएगा।

बीटेक में राम कुमार गोल्ड मेडल आर्यन जामवाल व ओमप्रकाश भंडारी मेडल श्री चक्रवर्ती, एमटेक में मेहुल शर्मा व आईडीडी में गुंजन सिंह को डीएन भार्गव मेडल और पीएचडी में आकांक्षा गुप्ता को पीएस नारायण मेडल दिया जाएगा।

बुधवार को आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने मीडिया से बातचीत में ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छह अक्तूबर को आयोजित दीक्षांत समारोह में सबसे ज्यादा सात मेडल कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्र इवुरी हरीश को मिलेंगे। इवुरी हरीश को छह स्वर्ण पदक और एक रजत पदक से नवाजा जाएगा। वहीं, बीटेक केमिकल इंजीनियरिंग के छात्र आर्यन जामवाल को छह स्वर्ण पदक मिलेंगे। प्रो. जैन ने बताया कि इस बार संस्थान में सबसे ज्यादा 1660 स्नातकों को उपाधियां दी जा रही हैं।

इसमें 954 बीटेक, 247 आईडीडी, 223 एमटेक/एमफार्मा और 44 एमएससी छात्रों को उपाधियां दी जाएंगी। वहीं, 66 मेधावियों को 108 मेडल दिए जाएंगे। 192 से अधिक शोधार्थियों को डॉक्टरेट की डिग्री दी जाएगी। बीटेक स्तर पर शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए दिव्यांश चंद्र रॉय को राष्ट्रपति स्वर्ण पदक और सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ ही संगठनात्मक व नेतृत्व क्षमता प्रदर्शन के लिए राघव सोनी को निदेशक मेडल दिया जाएगा।

नौ पुरातन छात्रों को एलुमनस अवार्ड 

निदेशक ने बताया कि पूर्व छात्र भी संस्थान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इसलिए इस वर्ष दीक्षांत समारोह में नौ पुरातन छात्रों को एलुमनस अवार्ड दिया जा रहा है। इनमें घनश्याम प्रसाद (इलेक्ट्रिकल-88), प्रोफेसर आलोक गुप्ता (माइनिंग-88), सुधीर सिंह (सिविल-93), डॉ. मनु के वोरा (केमिकल-68, विकास अग्रवाल (केमिकल-95), सौम्य सरकार (मैकेनिकल-79), प्रतीक माहेश्वरी (मैकेनिकल-11), डॉ. अक्षय कुमार राठौर (इलेक्ट्रिकल-03) और अभिलाष श्रीधरन को सम्मानित किया जाएगा।

डीआरडीओ सेंटर का होगा उद्घाटन 

दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि डीआरडीओ के चेयरमैन डॉ. समीर वी. कामत होंगे। अध्यक्षता बोर्ड ऑफ गवर्नर के चेयरमैन डॉ. कोटा हरिनारायन करेंगे। आईआईटी बीएचयू में बने डीआरडीओ उद्योग अकादमी-उत्कृष्टता केंद्र सेंटर का उद्घाटन भी होगा। डीआरडीओ चेयरमैन सेंटर का उद्घाटन करेंगे।

विरासत को संजोने के लिए म्यूजियम बनाने की तैयारी 

आईआईटी बीएचयू में महामना मदन मोहन मालवीय के वाहन को अभी तक संरक्षित करके रखा गया है। इसके साथ ही कई ऐसी पुरानी चीजें हैं जिसे संस्थान ने संभाल कर रखा है। निदेशक प्रो. जैन ने बताया कि पुरानी विरासत को संजोने के लिए संस्थान में ही एक म्यूजियम बनाने की योजना है। इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है। अभी अतिथि गृह के बगल में खाली जगह को देखा गया है। सही जगह मिलने के बाद म्यूजियम बनाया जाएगा।