यूपी,,बहराइच में युवक ने पैसे देने के बहाने लड़की को बुलाया घर के बाहर, नशीला पदार्थ सुंघाकर किया रेप,,,।
उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने लड़की को केमिकल सुंघाकर बेहोश किया। इसके बाद उसे एकांत स्थान पर ले जाकर हवस का शिकार बनाया, फिर बेहोशी हालत में गांव से दूर एक बाग में छोड़ कर फरार हो गया।
मामला रुपईडीहा थाना क्षेत्र (Rupaidiha Police Station) के गंगापुर (Gangapur) गांव का है। बताया जा रहा है कि लड़की अपने मामा के घर में सो रही थी, तभी इमरान नाम के युवक ने देर रात फोन किया कि तुम्हारे भाई ने परदेश से पैसा भेजा है उसे ले लो।
पैसे की बात सुनकर लड़की घर में से बाहर निकली। इसी बीच घर के बाहर खड़े इमरान ने लड़की की नाक पर रूमाल रख दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इमरान उसको गांव से काफी दूर एक बाग में ले गया, जहां अपनी हवस का शिकार बनाया, फिर बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया। कई घंटों के बाद होश आने पर किशोरी अपने घर पहुंची और अपने मामा-मौसी को आपबीती बताई।
आरोपी को भाई मानती थी लड़की
मामा की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की ने बताया कि उसका भाई परदेश में कमाता है, जब वहां से पैसा गूगल पे के जरिये भेजता है, तो इमरान ही उस पैसे को लाकर लड़की और उसकी मां को देता था। लड़की इमरान को भाई मानती थी, लेकिन उसने भाई के रिश्ते को शर्मसार और कलंकित करते हुए उसके साथ रेप किया, जिससे पूरा परिवार आहत है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ने मीडिया को बताया कि बहराइच के थाना रुपईडीहा में एक नाबालिग के साथ रेप का मामला प्रकाश में आया है। इस प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।