Asia Cup 2023: पाकिस्तान से मैच रद्द होने के बाद क्या है टीम इंडिया के सुपर-4 में पहुंचने का रास्ता,जानिए पढ़िए पूरा गणित,,,।
श्रीलंका पल्ले केले:: खेल के मैदान से (ए.के.केसरी) की रिपोर्ट : एशिया कप-2023 में भारत और पाकिस्तान के मैच का सभी को इंतजार था। इस मैच पर सभी की नजरें थीं। लेकिन बारिश ने इस मैच का मजा किरकिरा कर दिया। बारिश के कारण ये मैच रद्द हो गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटने पड़े। इस मैच में सिर्फ भारतीय टीम की बल्लेबाजी ही हो पाई और फिर दूसरी पारी में बारिश आ गई जिसके कारण मैच नहीं हो पाया। भारतीय टीम की बल्लेबाजी इस मैच में उम्मीद के मुताबिक खेल नहीं दिखा पाई। टीम इंडिया 48.5 ओवरों में ऑल आउट हो गई। इस मैच के बाद पाकिस्तान ने सुपर-4 में क्वालिफाई कर लिया है लेकिन भारत के लिए थोड़ी सी राह मुश्किल हो गई है।
भारत को अब अपना अगला मैच नेपाल से खेलना है। ये मैच सोमवार को खेला जाएगा। इस मैच में भारत की सुपर-4 में जाने की उम्मीदें टिकी हुई हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया हर हाल में इस मैच में जीत चाहेगी नहीं तो उसके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।
भारतीय टीम का क्या है पूरा समीकरण
इस एशिया कप में दो ग्रुप हैं. दोनों ग्रुप में से टॉप-2 टीमें सुपर-4 में जाएंगी। भारत का पहला मैच रद्द होने के बाद उसके लिए नेपाल वाला मैच काफी अहम हो गया है। लेकिन परेशानी ये है कि इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। भारत का ये मैच भी पल्लेकेले में खेला जाना है। यहीं भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था। अगर नेपाल का मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो फिर एक-एक अंक बांटे जाएंगे। ऐसी स्थिति में भारतीय टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लेगी।
लेकिन अगर नेपाल बहुत बड़ा उलटफेर करते हुए भारत को हरा देता है तो फिर नेपाल की टीम सुपर-4 में जाएगी और भारत को निराशा हाथ लगेगी। ग्रुप-ए में पाकिस्तान की टीम दो मैचों में एक जीत और एक ड्रॉ के साथ तीन अंक लेकर पहले स्थान पर है, उसने पहले मैच में नेपाल को हराया था। वहीं भारत एक अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। नेपाल की टीम का खाता तक नहीं खुला है। अगर भारत और नेपाल का मैच ड्रॉ भी होता है तो नेपाल का एक ही अंक होगा और भारत के दो. ऐसे में टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंच जाएगी।
सुपर-4 में फिर हो सकती है पाक से टक्कर
अगर भारतीय टीम सुपर-4 में जगह बना लेती है तो फिर भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिल सकती है। सुपर-4 में जो भी टीमें होंगी वह एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी। यानी सुपर-4 में हर टीम तीन मैच खेलेगी। इसके बाद जो टॉप-2 टीमें होंगी वह फाइनल में जगह बनाएंगी।