Headlines
Loading...
VIDEO: आलस में रन आउट होकर आउट हुए मोहम्मद रिजवान, तो गुस्से में बाबर आजम ने दे मारी कैप,पाक ने बनाए 342/6 विकेट,,,।

VIDEO: आलस में रन आउट होकर आउट हुए मोहम्मद रिजवान, तो गुस्से में बाबर आजम ने दे मारी कैप,पाक ने बनाए 342/6 विकेट,,,।

मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) की सुस्ती पाकिस्तान के लिए खतरा बन गई, जिसका नमूना नेपाल के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में देखने को मिला। इस मैच में रिज़वान अपनी सुस्ती के कारण रन आउट होकर पवेलियन लौटे, जिसके बाद बाबर आज़म का गुस्सा साफ़ देखने को मिला। इसका वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि एशिया कप का पहला मकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जा रहा है। पाकिस्तान की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है।

आलस के चक्कर में आउट हुए रिज़वान

दरअसल, ये घटना 23.4 ओवर की है। संदीप लामिछाने गेंदबाजी कर रहे थे जहाँ उनकी गेंद पर मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) सुस्ती दिखाने के चक्कर में रन आउट हो गए। इसके बाद बाबर आज़म ने गुस्से टोपी निकालकर जमीन पर दे मारी। हुआ कुछ ये था कि लामिछाने ने रिज़वान को गेंद फेंकी, जिसपर बल्लेबाज ने इसे सिंगल के लिए कवर-पॉइंट पर धकेला लेकिन यहाँ वो डायरेक्ट हिट का शिकार हो गए।

मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने अपना बल्ला ज़मीन पर लगाने की कोशिश नहीं की क्योंकि वह अपनी ओर आ रही गेंद को लेकर चिंतित थे और टालमटोल कर रहे थे। पाकिस्तान के तीन विकेट गिरे जिसमे दो रनआउट शामिल हैं। पाकिस्तान अच्छी बल्लेबाजी सतह पर इससे खुश नहीं होगा। रिज़वान बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन उन्होंने अपना बल्ला अंदर न खींचकर महंगी गलती की। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

4 विकेट गंवा चुकी है पाकिस्तान 

गौरतलब है कि इस मैच में 30 ओवर का खेल खत्म हो चुका है लेकिन पाकिस्तान की हालत ख़राब नजर आ रही है। इस टीम के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। अब तक पाक टीम 150 रन भी नहीं बना पाई है। ऐसे में ये इस टीम के लिए किसी झटके से कम नहीं है। बता दें कि नेपाल की तरफ से अब तक शानदार गेंदबाजी देखने को मिली है। नेपाल की तरफ से गुलशन-ललित ने 1-1 विकेट निकाला है जबकि 2 विकेट रन आउट के जरिये आए हैं।

पहली बार नेपाल के खिलाफ खेल रही पाकिस्तान 

आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम नेपाल के खिलाफ पहली बार खेल रही है। इसके साथ ही नेपाल ने भी पहली पार एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया है। अब इस टीम को पाकिस्तान के बाद भारत से भी खेलना है। ये मुकाबला 4 सितंबर को श्रीलंका में खेला जाएगा। 

45 ओवर में पाकिस्तान ने चार विकेट खोकर 275 रन बनाए बाबर आजम 131 रन बनाकर खेल रहे थे, और इत्तिखार अहमद 68 रन बना कर खेल रहे थे।

46 में ओवर में पाकिस्तान ने अपनी पारी के स्कोर में 19 रन दो छक्के और एक चौके की मदद से जोड़े कुल मिलाकर 4 विकेट पर 294 रन बनाए। 

47 में ओवर में बाबर आजम के चौके की मदद से पाकिस्तान में अपनी पारी के 300 रन पूरे किए और इस ओवर में कुल मिलाकर सात रन  आए। पाकिस्तान का स्कोर 301 रन पर 4 विकेट रहा।

48 में उबर में बाबर आजम ने अपनी पारी का 150 रन पूरा किया और पाकिस्तान का स्कोर 313 रन पर पहुंचाया। बाबर आजम ने 130 बॉल पर 150 रन बनाएं।

49 में ओवर में इफ्तिखार अहमद ने अपनी पारी का पहला शतक बनाया जो कि सिर्फ 67 गेंदों पर आया और पाकिस्तान का स्कोर 331 रन पर 4 विकेट रहा इस ओवर में 18 रन आए।

पाकिस्तान की पारी के अंतिम 50 में ओवर में बाबर आजम कैच आउट होकर 131 गेंद में 151 रन बनाकर 14 चौके और चार छक्के लगाकर चलते बने। और इफ्तिखार अहमद 71 गेंद में 109 रन बनाकर नॉट आउट रहे। पाकिस्तान की पारी के अंतिम गेट पर शादाब खान क्लीन बोर्ड हो गए इस प्रकार पाकिस्तान की पारी का अंतिम स्कोर 6 विकेट पर 342 रन रहा। और पाक ने नेपाल की टीम को 343 रन बनाकर मैच जीतने की चुनौती दी।