हापुड़ की घटना के बाद सभी जिलों में सतर्कता का निर्देश, लाठीचार्ज के विरोध में लखनऊ में आज हड़ताल, पुलिस हाई अलर्ट पर,,,।
यूपी,, लखनऊ :: हापुड़ में वकीलों पर लाठी चार्ज के विरोध में अवध बार, लखनऊ बार, सेंट्रल बार, वक्फ ट्रिब्यूनल बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्य से आज पूरी तरह से विरत रहेंगे। विरोध में अधिवक्ता विरोध प्रदर्शन भी करेंगे। इसको देखते हुए पुलिस भी अलर्ट हो गई है। पुराना हाई कोर्ट, स्वास्थ्य भवन तिराहे, विधानभवन और क्षेत्रीय तहसीलों के आस पास पुलिस बल की ड्यूटी लगा दी गई है।
हापुड़ की घटना के बाद सभी जिलों में सतर्कता का निर्देश
हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना के बाद पूरे यूपी में सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों को विशेषकर सभी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता कर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिया है। कहा है कि हर स्तर पर समन्वय बनाकर पूरी सतर्कता बरती जाए। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरता जा रही है।
कहा गया है कि कचहरी व तहसील के अलावा अन्य प्रमुख स्थलों के आसपास अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती व सुरक्षा प्रबंधों के निर्देश दिए गए हैं। गड़बड़ी करने वाले तत्वों पर भी कड़ी नजर रखने को कहा गया है। स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने डीजीपी मुख्यालय स्थित कंट्रोलरूम व सोशल मीडिया सेल को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। सभी जिलों में किए जा रहे सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी भी ली जा रही है।
जेसीपी कानून एवं व्यवस्था ने की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
जेसीपी कानून एवं व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि हापुड़ की घटना को लेकर यहां भी अलर्ट कर दिया गया है। क्षेत्रीय तहसीलों की जिम्मेदारी एसीपी को दी गई है। वह वहां के बार एसोसिएशन पदाधिकारियों से बात कर रहे हैं। जेसीपी ने बताया कि उन्होंने लखनऊ बार, अवध बार, सेंट्रल बार समेत अन्य के पदाधिकारियों से बात कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। वहीं, कचहरी के आस पास सुबह से ही पुलिस बल तैनात रहेगा। सुरक्षा के दृष्टिगत कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारियों को निर्देश अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। सभी जगह पर्याप्त पुलिस बल लगा दिया गया है।
आवश्यकतानुसार किया जाएगा डायवर्जन
अधिवक्ताओं के विरोध प्रदर्शन के मद्देनहर आवश्यकतानुसार वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा। सामान्य वाहनों को वैकल्पिक मार्ग पर भेजा जाएगा। वहीं, लोगों से आपील की गई है कि हो सके तो वह पुराना हाई कोर्ट परिसर के रास्ते पर आवागमन से परहेज करें।