Headlines
Loading...
Asia Cup 2023 Pakistan ने Nepal को 238 रनों से दी मात, एशिया कप 2023 का जीत के साथ किया आगाज़,,,।

Asia Cup 2023 Pakistan ने Nepal को 238 रनों से दी मात, एशिया कप 2023 का जीत के साथ किया आगाज़,,,।

Asia Cup 2023 Pakistan vs Nepal: एशिया कप 2023 के टूर्नामेंट का आज पहला मैच था। यह मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच था। पाकिस्तान ने इस मैच में नेपाल को 238 रनों से हरा दिया। इसी के साथ अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला 2 सितंबर को भारत के साथ है और नेपाल का अगला मैच 4 सितंबर को भारत के साथ ही है।इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और नेपाल के सामने 342 रनों का लक्ष्य रखा।

पाकिस्तान ने नेपाल को दिया 342 का लक्ष्य

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और 6 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 342 रन बनाए। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने 151 रन बनाए और इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 109 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की शुरुआती पारी अच्छी नहीं रही। फखर जमान 14 रन और इमाम उल हक मात्र 5 रन बना कर पवेलियन लौट गए। इस मैच में बाबर और इफ्तिखार ने काफी अच्छी पारी खेली। वहीं नेपाल की पूरी टीम केवल 104 रन ही बना सकी ये रन नेपाल ने 23.4 ओवर में बनाए।

पाकिस्तान ने नेपाल को दी मात, 104 रन में सिमट गई टीम 

बात करें नेपाल की टीम की तो पाकिस्तान ने शुरुआत से ही नेपाल पर दबाव बनाए रखा। नेपाल के कुशल भुर्तेल 8 रन, आसिफ शेख 5 रन और कप्तान रोहित पौडेल खाता खोले बिना लौट गए। महज़ 14 रनों में ही नेपाल के तीन अहम् विकेट गिर गए। आरिफ शेख और सोमपाल कामी ने 59 रनों की साझेदारी निभाई। आरिफ ने 38 गेंदों में 26 रन बनाए और फिर आउट हो गए। वहीं सोमपाल ने 46 गेंदों में 28 रन बनाए। गुलशन झा 13 रन, दीपेंद्र सिंह 3 रन, कुशाल मल्ला 6 रन बनाकर आउट हो गए, संदीप लमिछाने और ललित राजबंशी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।