Headlines
Loading...
UP: जी-20 की बैठक आगरा में नहीं, अब वाराणसी में होगी; जानें क्या है वजह,,,।

UP: जी-20 की बैठक आगरा में नहीं, अब वाराणसी में होगी; जानें क्या है वजह,,,।



जी-20कीआधिकारिक वेबसाइट में भी अब संस्कृति मंत्रालय की वर्किंग ग्रुप की बैठक 24 से 25 अगस्त और संस्कृति मंत्रियों की बैठक 26 अगस्त को वाराणसी में ही दर्ज कर दी गई है। 


फरवरी 23 में आगरा में महिला सशक्ती करण पर जी-20 की बैठक हुई थी, जिसकी मेजबानी के लिए ताजनगरी को सजाया गया था। खेरिया एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल, आगरा किला और एत्माद्दौला रूट की तस्वीर ही बदलकर रख दी गई थी। तब अगस्त में संस्कृति मंत्रियों की बैठक आगरा में ही प्रस्तावित करने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब इसे वाराणसी शिफ्ट कर दिया गया है। 

जी-20 को लेकर प्रशासनिक, पुलिस, संस्कृति मंत्रालय से जुड़े एएसआई, पर्यटन और अन्य विभागों पर केंद्र सरकार से तैयारियों को लेकर कोई निर्देश हाल में नहीं आए हैं। 

वहीं, जी-20 की वेबसाइट पर अगस्त में प्रस्तावित ईवेंट से आगरा का नाम गायब है। 

संस्कृति मंत्रालय के तीसरे वर्किंग ग्रुप की जुलाई में हंपी में बैठक होनी है, उसके बाद अगस्त में यह 24 से 26 तक आगरा में चौथे वर्किंग ग्रुप की बैठक होनी थी, पर यह इन्हीं तारीखों में,वाराणसी में होगी। 

आगरा में विदेश मंत्रालय की ओर से होटलों की बुकिंग के भी कोई निर्देश नहीं आए हैं।