Headlines
Loading...
वाराणसी ::  स्वनिधि योजना से आत्मनिर्भर बने फेरी पटरी व्यवसायी,,राज्यमंत्री,रविन्द्र जयसवाल,,,।

वाराणसी :: स्वनिधि योजना से आत्मनिर्भर बने फेरी पटरी व्यवसायी,,राज्यमंत्री,रविन्द्र जयसवाल,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने कहा किप्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से बड़ी संख्या में फेरी पटरी व्यवसायी आत्मनिर्भर बने हैं। इस योजना से स्वरोजगार को बढ़ावा मिला है। युवा और महिलाएं स्वावलंबी बन रहे हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

वह गुरुवार कोगांधीअध्ययनपीठ में योजना की तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित स्वनिधि महोत्सव में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इस योजना ने पटरी व्यवसायियों को संबल दिया।

रवींद्र जायसवाल ने अमर कुमार जायसवाल, सीमा बिन्द, प्रकाश सोनकर को 10 हजार रुपये, प्रकाश दुबे, मनोरमा पाण्डेय, संजय चौहान, लक्ष्मी देवी को 20 हजार, प्रकाश केशरी, शिवकुमार जायसवाल, सोनी को 50 हजार रुपये का ऋण प्रदान किया। 

वहीं सीमा महिला उद्योग समूह, गीता स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। 

ऑनलाइन लेन-देन में सबसे अधिक कैशबैक पाने वाले पटरी व्यवसायियों श्वेता गुप्ता, आशीष कुमार गुप्ता, अभिषेक निगम, ऋषि नारायण, सुनील राजभर को सम्मानित किया गया।

राज्यमंत्री ने स्टॉलों का भी निरीक्षण किया। विशिष्ट अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि फेरी पटरी व्यवसायी आर्थिक सिपाही हैं। अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में इनका खास योगदान है। डूडा की पीओ निधि बाजपेयी ने कहा कि शहर में 30143पटरी व्यवसायी डिजिटल लेन-देन कर रहे हैं। कुल 36363 लाभार्थियों को पहला, 13060 लाभार्थियों को दूसरा और 563 लाभार्थियों को तीसरा ऋण दिया जा चुका है। 

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य, एनएसए डॉ. एनपी सिंह, सुशील सिंह आदि मौजूद रहे।