Headlines
Loading...
लखनऊ :: जेठ मंगल के भंडारे में हर वर्ग के लोगों ने मिलकर सेवा की,हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया,,,।

लखनऊ :: जेठ मंगल के भंडारे में हर वर्ग के लोगों ने मिलकर सेवा की,हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ, ब्यूरो)।लखनऊ शहर में जेठ मंगल पर्व के दृष्टिगत सनातनी पंजाबी महासभा के सहयोग से तीसरे मंगलवार के दिन चारबाग रेलवे हनुमान मंदिर पर स्टेशन के सामने भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।

Published from Blogger Prime Android App

इस जेठ मंगल मेला आयोजन में हर धर्म के लोगों ने मिलकर भव्य भंडारे में प्रसाद बाटने में सेवा की। 

जिनमे प्रमुख रूप से राकेश छाबड़ा, राजकुमार बत्रा, विजय गुलाटी, सरदार रंजीत सिंह, पवन मनोचा, संजय कटयाल, अमरनाथ मिश्रा अध्यक्ष लखनऊ व्यापार मंडल, राजेंद्र अग्रवाल चेयरमैन लखनऊ व्यापार मंडल, अमित हांडा, रामकुमार वर्मा, संदीप राजन, बबलू हबीब सौरभ मिश्रा, सतीश गंभीर इत्यादि शामिल रहे। 

साथ ही सनातनी पंजाबी महा सभा के सभी सदस्यों ने भंडारे की सेवा में अपनी भागीदारी की। अनिल विरमानी अध्यक्ष सनातनी पंजाबी महासभा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हर जेठ मंगल पर्व पर इसी तरह हमारे महासभा के सहयोग से जनसेवा के तहत भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है।