यूपी न्यूज
ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़ा मंगल पर बजरंगबली की जय जयकार, हुए जगह जगह भंडारे का आयोजन,,,।

एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।ज्येष्ठ मास के दूसरे मंगलवार को हनुमान मंदिरों में बजरंगबली की जय-जयकार रही। भोर से पट खुलते ही भक्तों ने श्रद्धा, उल्लास से दर्शन-पूजन कर आशीष प्राप्त किया। मंदिरों को आकर्षक झालरों, रंगीन गुब्बारों और फूलों से सजाया गया। मंदिर में भक्तों ने सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया।

सिविल लाइंस स्थित हनुमत निकेतन, बड़े हनुमान मंदिर, राजापुर हनुमान मंदिर, रामबाग हनुमान मंदिर और संगम तट लेटे हनुमान मंदिर में भक्तों ने दर्शन-पूजन किया। हनुमत निकेतन में पं. सच्च्चिदानंद मिश्र के सानिध्य में सुंदरकांड का पाठ किया गया।

बड़े हनुमानन मंदिर में निशान चढ़ाने के लिए भक्तों की कतार लगी रही। बड़े हनुमान मंदिर में भोर से ही भक्त दर्शन-पूजन के लिए पहुंचने लगे। मंदिरों की भव्य सजावट मन मोह रही थी।
