यूपी न्यूज
प्रयागराज : एक लाख रुपये की इनामी होगी माफिया अतीक की बेगम शाइस्ता परवीन, जल्द लखनऊ भेजी जाएगी रिपोर्ट,,,।

एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।प्रयागराज : उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की नृशंस हत्याकांड में नामजद आरोपित शाइस्ता परवीन अब एक लाख की इनामी होगी। लंबे समय से फरार चल रही शाइस्ता की गिरफ्तारी न होने के कारण पुलिस ने इनाम बढ़ाने की कवायद तेज कर दी है, ताकि उस पर दबाव बन सके।

माफिया अतीकअहमद की बीवी शाइस्ता पर अभी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। विदेश भागने की आशंका पर उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी की गई है। 24 फरवरी को उमेश पाल सहित तीन लोगों की हत्या के मामले में धूमनगंज पुलिस ने अतीक, अशरफ, शाइस्ता सहित कई को नामजद किया था।
50 हजार का इनाम है शाइस्ता पर,,,,,,,
वारदात के कुछ दिन बाद ही शाइस्ता भाग निकली। उसकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ ही पुलिस की कई टीमें लगाई गईं। रिश्तेदारों, सहयोगियों और करीबियों के घर पर भी छापेमारी करते हुए संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी गई। कोई सुराग न मिलने पर पहले 25 हजार और फिर उसके बाद 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।
