Headlines
Loading...
मिर्जापुर,एक्सीडेंट : टायर फटने से असंतुलित हुई फॉर्च्यूनर कार, एक की मौत, चार घायल, सभी बलिया निवासी,,,।

मिर्जापुर,एक्सीडेंट : टायर फटने से असंतुलित हुई फॉर्च्यूनर कार, एक की मौत, चार घायल, सभी बलिया निवासी,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (मिर्जापुर,ब्यूरो)।मिर्जापुर में पड़री थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भरपुरा गांव के पास राजपूत ढाबा के सामने शनिवार की सुबह टायर फटने से असंतुलित होकर फॉर्च्यूनर पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, चार लोग घायल हो गए।

Published from Blogger Prime Android App

घायलों में सभी बलिया के रहने वाले लोग मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम गए थे। वहां से सभी फार्च्यूनर से अपने घर बलिया लौट रहे थे। फॉर्च्यूनर पड़री थाना क्षेत्र के भरपूरा हाईवे पर राजपूत ढाबा के ठीक सामने पहुंची तो असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

जिन्हें ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री ले गई। जहां डाक्टर ने रमेश कुमार (31)निवासी जलाल पुर थाना कोतवाली जिलाबलिया को मृत घोषित कर दिया। 

वही मृतक के बड़े भाई चालक विनोद कुमार (38), रवि कुमार गुप्ता (30) निवासी देवरिया, आशुतोष सिंह निवासी रीवा, अमित गर्ग निवासी छतरपुर मध्य प्रदेश को हल्की चोटे आई। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। 

बड़े भाई की लिखित सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पड़री थानाध्यक्ष अजित श्रीवास्तव ने बताया कि फार्च्यूनर पलटने से एक की मौत हो गई। चार लोग घायल हुए है।