Headlines
Loading...
2023 एशिया कप के लिए ऐसी होगी पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम, 155 kmph की रफ़्तार वाले 5 तेज गेंदबाज शामिल,,,।

2023 एशिया कप के लिए ऐसी होगी पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम, 155 kmph की रफ़्तार वाले 5 तेज गेंदबाज शामिल,,,।


Published from Blogger Prime Android App

फैसलाबाद से नफीस उल हक की रिपोर्ट,,,पाकिस्तान (एशिया कप 2023):::::::::: 

Published from Blogger Prime Android App

भारत में इस साल 2023 का 50 ओवर वर्ल्ड कप खेला जाना है। जिसकी तैयारियों के लिए टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद जुट जाएगी। वर्ल्ड कप से ठीक पहले एशिया कप का आयोजन भी होना है।जिसके लिए बीसीसीआई और पीसीबी में अभी बातचीत चल रही है।

Published from Blogger Prime Android App

सितंबर के महीने में होने वाले एशिया कप को जीतने के लिए पाकिस्तान ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। और टीम में 155 की रफ्तार से तेज गेंद फेंकने वाले 5 तेज गेदबाजों को शामिल करने के विचार में है। आइए जानते हैं कौन है ये 5 तेज गेंदबाज और कैसी होगी एशिया कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम।

एशिया कप के लिए 155 की रफ्तार के 5 गेंदबाज ले जाएगी पाक,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

सितंबर के महीने में होने वाले एशिया कप को जीतने के लिए पाकिस्तान ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इस साल एशिया कप पाकिस्तान में होना है और पाकिस्तान इसे जीतने के लिए पुरजोर कोशिश करेगा। एशिया कप की तैयारियों में पाकिस्तान की टीम अभी से जुट गई है। टीम ने 155 की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले 5 तेज गेंदबाजों को शामिल करने की योजना बनाई जा रही है।

एशिया कप के लिए टीम की कमान होगी दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम के हाथों में। बाबर टीम में तगड़े फॉर्म में चल रहे शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ तो टीम में शामिल करेंगे ही। इनके साथ ही वो मोहम्मद वसीम जूनियर और पाकिस्तान सुपर लीग में सनसनी बनाकर उभरे एहसानुल्लाह को भी टीम में शामिल कर सकते हैं।

एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की संभावित 15 सदस्यीय टीम,,,,,,,

इमाम उल हक़, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, सलमान आली आगा, हारिस सोहेल, शादाब खान (उप-कप्तान), मोहम्मद नवाज़,शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, एहसानुल्लाह।