Headlines
Loading...
'PM मोदी की संसद की सदस्यता भी पड़ सकती हैं खतरे में', संजय सिंह आप नेता ने किया हैं यह बड़ा दावा, बताई वजह,,देखे वीडियो,,,।

'PM मोदी की संसद की सदस्यता भी पड़ सकती हैं खतरे में', संजय सिंह आप नेता ने किया हैं यह बड़ा दावा, बताई वजह,,देखे वीडियो,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (नईदिल्ली,ब्यूरो)।Question on PM Modi degree:(Delhi) पीएम की डिग्री को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच घमासाम जारी है। अब आप नेता संजय सिंह ने पीएम की डिग्री का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री की डिग्री का मामला जब से सामने आया है, पूरी बीजेपी बौखला गई है। 

Published from Blogger Prime Android App

सारे नेता प्रवक्ता अपनेप्रधानमंत्री की फ़र्जी डिग्री को साबित करने मेंलग गए हैं,जो डिग्री सार्वजनिक की गई, गृहमंत्री अमित शाह ने दिखाईं वो फर्जी थी। चुनाव आयोग कहता है कि अगर जान कारी फर्जी निकली तो सदस्यता चली जाएगी, तब ना वो‌ प्रधान मंत्री रहेंगे और ना चुनाव लड़ने लायक।



Question on PM Modi degree: आप नेता संजय सिंह ने कहा कि ये डिग्री देखिए, ये गृहमंत्री ने सार्वजनिक करते हुए बताया था कि मोदीजी ने गुजरात सेMAकिया था उसमें यूनिवर्सिटी की स्पेलिंग मेंVकी जगहB लिखा गया है, नकल के लिए जितनी अक्ल चाहिए, उतनी भी नहीं है। 

दूसरा जिस फोंट में डिग्री है वो 1992 में आया है, जबकि डिग्री 1983 की बताई जा रही है। 

तीसरा खुद प्रधानमंत्री ने बयान दिया कि वो पढ़ें लिखे थे। दावा है कि प्रधानमंत्री ने 1979 में बीए की और1983 में MA कर ली थी तो गुजरात के मुख्यमंत्री रहते 2005 में आपने ये बयान क्यों दिया कि पढ़ें लिखे थे, सच क्या है?