यूपी न्यूज
यूपी, बागपत :: गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने सीखे योग के मूलमंत्र,,,।

एजेंसी डेस्क : (बागपत, ब्यूरो)।रिपोर्ट : विवेक जैन। गेटवे इंटर नेशनल स्कूल के प्रांगण में बच्चों को योगाभ्यास कराया गया, जिसके अंतर्गत बच्चों ने विभिन्न प्रकार के आसन सीखे तथा उनसे मिलने वाले लाभ की जानकारी योग गुरु सौरभ शर्मा से प्राप्त की।

स्कूल में बच्चों को तनाव से निपटने तथा स्वस्थ मन तथा स्वस्थ तन को बनाए रखने के मूलमंत्र से भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने कहा कि आज की व्यस्त जिंदगी में प्रायः सभी अपने स्वास्थ्य को नजरंदाज कर शारीरिक कसरत करने से बचते हैं, लेकिन ये गलत है, हम सब को प्रतिदिन कसरत करना चाहिए।
