संपादकीय :: नई दिल्ली न्यूज़
संपादकीय :: सेना के ट्रक पर स्टिकी बम से हुआ हमला,आतंकियों ने AK-47से की थी36राउंड फायरिंग,2 ग्रेनेड भी दागे, आतंकियों व समर्थकों पर कसा जाना चाहिए शिकंजा,,,।

एजेंसी डेस्क : (नईदिल्ली,ब्यूरो)।जम्मू::पुंछ में सेना की गाड़ी पर बम प्लांट करने के बादआतंकियों ने की करीब 36 राउंड फायरिंग की थी। इस नापाक वारदात को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन तेजी से जारी है। वहीं पुंछ में आतंकी हमले के सिलसिले में कुल 5 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादियों को खोजने के लिए ड्रोन, खोजीकुत्तों और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है। लगभग 9 घंटे तक नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) की टीम ने आतंकी हमले की जांच की है। साथ ही इस पूरी घटना की एक-एक कड़ी की जांच लगातार की जा रही है।
हमले को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सभी हालातों पर चर्चा हुई है और इस पर हमारा क्या रूख रहेगा इस पर भी चर्चा हुई है। अब जब यह स्पष्ट हो गया है कि पुंछ में सेना के वाहन पर किया गया हमला आतंकियों की करतूत है, तब फिर आवश्यक केवल यह नहीं है कि उसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA करे,बल्कि यह भी जरूरी है कि हमला करने वाले आतंकियों तक पहुंचा जाए, इन आतंकियों तक पहुंचने के साथ उनके समर्थकों और उनके आकाओं पर भी शिकंजा कसा जाना चाहिए।
आमतौर पर ऐसे हमले तभी होते हैं, जब आतंकियों को स्थानीय स्तर पर सहयोग और समर्थन मिलता है। यह चिंताजनक है कि आतंकी संगठन कश्मीर के बाद जम्मू क्षेत्र में भी अपनी सक्रियता बढ़ा रहे हैं। पिछले कुछ समय में वे जम्मू संभाग में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
स्पष्ट है कि जैसे कश्मीर घाटी में आतंकियों के सफाए के लिए अभियान चलाया जा रहा है, वैसे ही जम्मू संभाग में भी चलाया जाए। ऐसे किसी अभियान को सफलता तब मिलेगी, जब आतंकियों को शरण देने और उनकी मदद करने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

चूंकि पुंछ में हुए हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान आधारित आतंकी सगंठन से जुड़े एक आतंकवादी गुट ने ली है, इसलिए इसमें संदेह नहीं रह जाता कि पाकिस्तान अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
पाकिस्तान की हरकतों को देखते हुए इसका कोई औचित्य नहीं कि आगामी शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में भाग लेने भारत आ रहे पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की आवभगत की जाए या फिर उनसे द्विपक्षीय संबंधों को लेकर बातचीत की जाए।
भारत को अपने इस रुख पर कायम रहना चाहिए कि, पाकिस्तान जब तक आतंकी संगठनों को पालने-पोसने से बाज नहीं आता, तब तक उससे कोई बातचीत नहीं हो सकती।
वैसे भी पाकिस्तान इस समय जिस दयनीय दशा से दो-चार है, उसमें उसे तो भारत की आवश्य कता है, लेकिन भारत को उसकी कहीं कोई जरूरत नहीं।
