Headlines
Loading...
हरदोई: जिले में 13 मई को आयोजन होगा राष्ट्रीय लोक अदालत , मुकदमों का होगा निस्तारण

हरदोई: जिले में 13 मई को आयोजन होगा राष्ट्रीय लोक अदालत , मुकदमों का होगा निस्तारण



हरदोई ( लखनऊ ब्यूरो ) । जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राज कुमार सिंह ने न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की और 13 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों के निस्तारण के निर्देश दिए।


अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुधाकर दुबे ने बताया कि 13 मई 2023 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौते योग्य आपराधिक मामले, धारा-138 एन0आई0 एक्ट, मोटर दुर्घटना मामले, वैवाहिक मामले, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, विद्युत एवं जल बिल (अशमनीय वादों को छोड़कर) सिविल वाद एवं राजस्व वाद आदि निस्तारण योग्य मामलों का निस्तारण किया जाएगा। जनपद न्यायाधीश द्वारा न्यायिक अधिकारियों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुलह-समझौता के आधार पर कराए जाने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।

जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। इस अवसर पर बाबू प्रसाद अध्यक्ष, उपभोक्ता फोरम, अपर जिला जज सत्यदेव गुप्ता, प्रीती श्रीवास्तव, सपना त्रिपाठी, सुनील कुमार सिंह, अच्छे लाल सरोज नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, निरुपमा विक्रम सिंह, अबुल कैश, कुलदीप सिंह, सिविल जज (सी.डि.) लाल बहादुर गोंड, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र सिंह वर्मा, अंशु माली पाण्डेय, रश्मि चन्द्र, सिविल जज (सी. डि.)/एफ. टी. सी. राम गोपाल यादव, सिविल जज (जू. डि.) अतुल नायक,रिचा शुक्ला, अंकिता सिंह, वैशाली सिंह, श्वेता, न्यायिक मजिस्ट्रेट, विवेक चौधरी और अनुज सिन्हा उपस्थित रहे।