Headlines
Loading...
बड़ी खबर::आंध्र प्रदेश:रामनवमी पर बनाए पंडाल में शॉर्ट सर्किट से लग गई भीषण आग, बड़ा हादसा होने से बचा,देखे VIDEO, MP::इंदौर में भी लगी आग,,,।

बड़ी खबर::आंध्र प्रदेश:रामनवमी पर बनाए पंडाल में शॉर्ट सर्किट से लग गई भीषण आग, बड़ा हादसा होने से बचा,देखे VIDEO, MP::इंदौर में भी लगी आग,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (नईदिल्ली ब्यूरो)।आज की सबसे बड़ी खबर आ रही है कि, आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में रामनवमी पर थोड़ी देर पहले बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां के वेणुगोपाल मंदिर परिसर में रामनवमी के लिए बनाए गए पंडाल में शार्ट सर्किट के बाद भीषण आग लग गई।हालांकि वक्त रहतेश्रद्धालुओं को मंदिर से बाहर निकाल लिया गया है। इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। 

Published from Blogger Prime Android App

वहीं, आग की सूचना पाकर मौके पर पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। मंदिर के आस-पास के इलाके में लोगों की आवाजाही रोक दी गई है। फिलहाल आग पर काबू पाया जा रहा है।

मंदिर परिसर में लगी आग के देखें वीडियो,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

मंदिर परिसर में भीषण आग के कई वीडियो सामने आए हैं। इनमें देखा जा सकता है कि आग लगने के बाद मंदिर में भगदड़ मच गई है। लोग जैसे-तैसे मंदिर से बाहर निकल रहे हैं। आग लगने की कुछ समय के भीतर ही पूरा पंडाल जलकर राख हो गया।

Published from Blogger Prime Android App

वही दूसरे हादसे में इंदौर में भी हादसा, बावड़ी की छह ढही,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर में भी रामनवमी पर हादसा हो गया। यहां के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी पर बनी छत धंस गई। इससे बावड़ी पर खड़े लोग 50 फुट गहरी बावड़ी में जा गिरे। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बयान जारी कर कहा है कि इस हादसे के कारण बावड़ी में फंसे 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं 9 लोगों को बाहर निकाला जा रहा है, हालांकि वे भी सुरक्षित हैं। विस्तृत समाचार अभी प्राप्त होने के बाद,,,।