Headlines
Loading...
वाराणसी : एनडीआरएफ ने स्कूली बच्चों को आपदा प्रबंधन के लिए चलाया प्रशिक्षण अभियान

वाराणसी : एनडीआरएफ ने स्कूली बच्चों को आपदा प्रबंधन के लिए चलाया प्रशिक्षण अभियान

Published from Blogger Prime Android App

वाराणसी । जिले में आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत एक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चो को प्रशिक्षित किया गया। कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीमें विभिन्न संस्थानों और हितधारकों को सशक्त बनाने के लिए आपदा से बचाव एवं प्रबंधन हेतु वृहद पैमाने पर मॉक अभ्यास, क्षमता निर्माण कार्यक्रम व जन जागरुकता के अभियान चला रही है। शिक्षण संस्थानों में आपदा प्रबन्धन हेतु स्कूल सुरक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है।


Published from Blogger Prime Android App

वाराणसी के एसएसआई पब्लिक स्कूल, चौबेपुर एवं विद्यालय सुपर-40, संजय नगर कॉलोनी, बेनीपुर, वाराणसी में एनडीआरएफ की प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीमों द्वारा भूकम्प से बचाव, बांढ़ में बचाव के तरीके, फायर सेफ्टी, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, शारीरिक चोटों का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाना, स्कूल सुरक्षा ड्रिल आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

Published from Blogger Prime Android App

इस अवसर पर एसएसआई पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या निशा चौबे तथा विद्यालय सुपर-40 की प्रधानाचार्या रंभा पांडे ने एनडीआरएफ के इस कार्यक्रम को बहुत प्रशंसनीय और शिक्षाप्रद बताया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थी, अध्यापकों और स्कूल के अन्य कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और आपदा में राहत-बचाव की तकनीकों की बारीकियों को जाना।