दक्षिण अफ्रीका वर्सेस वेस्टइंडीज वनडे मैच
SA vs WI: आज खेला जाएगा पहला वनडे, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड और लाइव प्रसारण की जानकारी,,,।

::एजेंसी क्रिकेटखेल न्यूज़ डेस्क:: वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है, जहां वह टेस्ट सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज खेलने वाली है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से जीत दर्ज की थी,अब वह लय बरकरार वनडे सीरीज में रखना चाहेगी।

वनडे सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम मानी जा रही है। वनडे सीरीज का पहला मैच 16 मार्च को ईस्ट लंदन के बफेलो पार्क में खेला जाना है।

हम आपको बता रहे हैं कि इस मैच को आप भारत में कब-कहां और कैसे देख सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला पहला वनडे मैच आज भारतीय समय के हिसाब से शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं मैच में टॉस आधे घंटे पहले हो जाएगा। वेस्टइंडीज औरअफ्रीका के बीच होने वाले इस मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए किया जाएगा वहीं फैंस फैनकोड एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।

वैसे दोनों टीमें जब भी आमने -सामने होती हैं तो उनके बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलती है। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक कुल 62 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं। इन मैचों में से दक्षिण अफ्रीका ने 44 जीते हैं जबकि वेस्टइंडीज सिर्फ 15 मैच ही जीत सकी है ।
