Headlines
Loading...
गोरखपुर: आवारा जानवरों के खेत में घुसते ही बजेगा अलार्म..... छात्रों ने बनाई विशेष डिवाइस, जानिए खासियत

गोरखपुर: आवारा जानवरों के खेत में घुसते ही बजेगा अलार्म..... छात्रों ने बनाई विशेष डिवाइस, जानिए खासियत



गोरखपुर: जनपद में एक ऐसे डिवाइस पर रिसर्च किया गया है, जो किसानों की आवारा जानवरों की समस्या का समाधान करेगी। 


Published from Blogger Prime Android App

किसानों की परेशानी को दूर करने के लिए गोरखपुर के बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पांच छात्रों ने ऐसी डिवाइस तैयार की है, जो किसानों के लिए बहुत मददगार हो सकती है। इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर आधारित यह डिवाइस आवारा जानवरों से खेतों को बचाने के लिए है। फिलहाल गोरखपुर के एक गांव में इसका ट्रायल चल रहा है। किसी भी जानवर के खेत में घुसते ही ये डिवाइस अलार्म बजाती है और किसान के फोन पर अलर्ट भेज देती है। किसान भी अपने फोन पर अपने खेत की लाइव तस्वीरें देखकर खेत की निगरानी कर सकते हैं।

Published from Blogger Prime Android App


किसान आवारा पशुओं के कारण फसलों के चरने से काफी परेशान रहे हैं। उनके लिए यह डिवाइस निश्चित तौर पर एक बेहतर सुविधा बनेगी। सोलर चार्जिंग स्टेशन से कनेक्ट होने पर डिवाइस में लगभग 24 घंटे की बैटरी होती है। डिवाइस के दूसरे इस्तेमाल भी हैं। इसके जरिए किसान घर बैठे ही पंप सेट को कंट्रोल कर सकते हैं और पानी के फ्लो को कम कर सकते हैं। डिवाइस को इंस्टीट्यूट की 'इनोवेशन सेल' ने डेवलेप किया है। इस डिवाइस को बनाने में करीब एक महीने का वक्त लगा।

Published from Blogger Prime Android App

बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र हर्ष मिश्रा इस डिवाइस के बारे में बताते हैं कि किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि जानवर आते हैं और फसलों को बर्बाद कर देते हैं। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए हमने एक प्रोजेक्ट बनाया। एक बार जब आप इस डिवाइस को अपने खेत में लगा लेते हैं तो ये हर वक्त खेत की ऑटोमेटिक रखवाली करेगा। जब भी कोई आवारा जानवर खेत में घुसने की कोशिश करेगा, तो इससे आपके फोन पर नोटिफिकेशन अलर्ट आ जाएगा।

Published from Blogger Prime Android App

बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के रिसर्च एसोसिएट अमरीश तिवारी ने बताया कि डिवाइस में दो एलसीडी पैनल और सेंसर हैं जो फर्टिलाइजरों की जरूरत की निगरानी में मदद करेंगे। हम कुछ और सेंसर जोड़ेंगे, जो हमें मिट्टी की उर्वरता वैल्यू पर डेटा इकट्ठा करने में मदद करेंग। इस प्रकार के उपकरण से निश्चित तौर पर किसानों को खेती में आसानी होगी। पैदावार को भी बढ़ाने में यह यंत्र कारगर साबित होगा।