कॉमेडियन राजपाल यादव का जन्मदिन
हैप्पी बर्थडे : कम हाइट के बावजूद मोटी कमाई करते हैं राजपाल यादव, जानिए कितनी है उनकी कुल संपत्ति,,,।

::::: एजेंसी ऐंटरटेनमेंट डेस्क ::::: बॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडियन राजपाल यादव आज 52 साल के हो गए हैं। 16 मार्च 1971को उत्तरप्रदेश के शाहजहां पुर में जन्में राजपाल यादव 1999 से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अब तक 150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। राजपाल यादव ने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम बनाया है। 5 फीट 3 इंच हाइट होने के बावजूद वे इंडस्ट्री के सबसे चर्चित सेलेब्स में से एक हैं। उन्होंने अपनी मेहनत से करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी बनाई है।

बताया जाता है कि 24 साल से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय राजपाल यादव के पास लगभग 50 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। उनकी कमाई के मुख्य स्रोत एक्टिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, राजपाल यादव की सालाना कमाई करीब 4 करोड़ रुपए है, अगर इस हिसाब से देखें तो उनकी महीने की कमाई तकरीबन 35 लाख रुपए होती है।
फिल्मों के लिए राजपाल यादव की फीस करीब 1 से 2 करोड़ रुपए होती है, जबकि ब्रांड्स एंडोर्समेंट के लिए वे करीब 1 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

राजपाल यादव की लग्जरी लाइफ की बात करें तो उनके कार कलेक्शन में होंडा अकॉर्ड और बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज जैसी कारें शामिल हैं, जिनकी कीमत 35 लाख रुपए से लेकर 80 लाख रुपए तक जाती है।

बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले राजपाल यादव का मुंबई में अपना फ़्लैट है,जो काफी लग्जरी है। हालांकि, इसकी कीमत अभी खुलकर सामने नहीं आई है।
