केदारनाथ धाम उत्तराखंड न्यूज़
केदारनाथ धाम : काशी की तर्ज पर केदारनाथ में हो सकता है तमिल संगमम, उत्तराखंड में चर्चा शुरू,,,।

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो,उत्तराखंड)।केदारनाथ धाम :: काशी-तमिल संगमम की सफलता के बाद अब उत्तराखंड में भी केदारनाथ-तमिल संगमम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि केदारनाथ धाम में दक्षिण भारत से बड़ी संख्यामेंश्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए केदारनाथ में भी काशी की तर्ज पर इसी तरह का आयोजन हो सकता है। इसे लेकर इंटरनेट मीडिया में चर्चा शुरू हो गई है। यद्यपि, शासन ने अभी तक केंद्र से ऐसी कोई जानकारी मिलने की बात से इनकार किया है।

वाराणसी में हुए काशी-तमिल संगमम में बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। इंटरनेट मीडिया में चल रही चर्चा केअनुसारइसआयोजन के बाद भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के साथ हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी तर्ज पर देश के अन्य हिस्सों में भी ऐसे आयोजन करने पर जोर दिया था। इस कड़ी में अब गुजरात के सौराष्ट में इसी तरह का आयोजन प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि सौराष्ट के बाद देवभूमि उत्तराखंड में तमिल संगमम हो सकता है।
