Headlines
Loading...
लखनऊ : लोकभवन में योगी सरकार के १ वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर कई कार्यक्रम जारी,,और सरकार की कुछ प्रमुख उपलब्धियों का विवरण,,,।

लखनऊ : लोकभवन में योगी सरकार के १ वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर कई कार्यक्रम जारी,,और सरकार की कुछ प्रमुख उपलब्धियों का विवरण,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ,ब्यूरो)। रिपोर्ट:::(पवन कुमार श्रीवास्तव) लखनऊ आज योगी सरकार के 1 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेश सरकार के कार्यकाल के कुछ उपलब्धियों को आपके सामने प्रस्तुत किया जा रहा है। 

पहली बार यूपी में 7 पुलिस कमिश्नरेट बने।

पुलिस भर्ती निष्पक्ष हुई - योगी।

भर्ती में परिवारवाद नहीं चला - योगी।

पुलिस रिफार्म पर बड़ा कार्य - सीएम।

यूपी पुलिस में 40 हजार महिलाएं शामिल - योगी।

पुलिस और प्रशासन में स्थायित्व आया - योगी।

पहले डीएम एसपी ताश के पत्तों की तरह फेंटे जाते थे - योगी।

Published from Blogger Prime Android App

आज यूपी के युवाओं को पहचान का संकट नहीं है। युवा जहां भी जाते हैं, सम्मान पाते हैं - योगी।

लाखों नौजवानों को निवेश से नौकरी मिली। लोगों को आश्चर्य, यूपी में 35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए - योगी।

52 लाख 77 हजार आवास ग्रामीणऔर शहरी क्षेत्रों में,1लाख से अधिक आवास मुख्यमंत्री आवास योजना में - योगी।

अर्थव्यवस्था में छठे से आगे बढ़कर यूपी आज दूसरे स्थान पर - योगी।

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भी प्रदेश अग्रणी - योगी।

धान और गेहूं पहले दलालों के माध्यम से खरीदे जाते थे - योगी।

हमने दलाल और बिचौलियों को हटाया -योगी।

आज खरीद का पैसा सीधे अन्नदाता किसान के खाते में पहुंच रहा -सीएम।

हमारी सरकार को उच्च शिक्षा क्षेत्र में काम करने का अवसर मिला व आज प्रदेश भर में अनेक विश्वविद्यालयों का निर्माण हो रहा है- योगी।

यूपी आज हर एक सेक्टर में आगे बढ़ने में सफल - योगी।

देश का सबसे बड़ा रोबोटिक सेंटर यूपी में बन रहा,औरदेश का सबसे बड़ा डाटा सेंटर भी यूपी में ही खुल रहा - योगी।

उत्तर प्रदेश आज असीम संभावनाओं वाला प्रदेश बन रहा, यह सब संकल्प वाली डबल इंजन की सरकार द्वारा संभव - योगी।