क्या जोड़ी है ? न्यूज
वाह क्या बात है?'खुला है मेरा पिंजरा' गाने पर दूल्हा-दुल्हन ने किया कातिलाना डांस, लोग बोले- पूरे 36 के 36 गुण मिले हैं,,,।

Bride Groom Dance: आपने डांसिंग से जुड़े रियलिटी शोज तो बहुत देखे होंगे, जिसमें अलग-अलग तरह के स्टेप देखने को मिलते हैं, लेकिन शादियों वाले डांस का एक अलग ही मजा होता है।इसमें जो डांस देखने को मिलता है, वो किसी रियलिटी शो में देखने को नहीं मिलता। आपने सोशल मीडिया पर भी ऐसे कई वीडियोज देखे होंगे, जिसमें लोग नागिन डांस से लेकर मुर्गा डांस और मोर डांस तक करते नजर आते हैं। आजकल की शादियों में तो दूल्हा-दुल्हन भी जमकर थिरकते नजर आते हैं। आजकल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन ऐसा धमाकेदार डांस करते नजर आते हैं कि मेहमान देखते रह जाते हैं।

दूल्हा-दुल्हन ने अपने डांस के लिए गाना भी बड़ा ही मजेदार चुना है।आपने गोविंदा की फिल्म 'जोरू का गुलाम' तो देखी ही होगी, उसमें एक गाना है 'खुला है मेरा पिंजरा..आ मेरी मैना'। इस वायरल वीडियो में दूल्हा-दुल्हन भी इसी गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं।
