यूपी न्यूज
विश्व क्षय रोग दिवस : काशी में जुटेंगे दिग्गज, सीएम और राज्यपाल होंगे शामिल, तैयारियों का जायजा लेने पहुंची टीम,,,।

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)। विश्व क्षय रोग दिवस (24 मार्च) को काशी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन की तैयारी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके लिए रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का चयन किया गया है।

यहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ ही कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री जुटेंगे।इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मेलन में शामिल होंगे। मंगल वार को सेंट्रल टीबी डिवीजन की टीम ने तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की।
काशी दौरे पर आई सेंट्रल टीबी डिवीजन टीम ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण कर सुरक्षा, सम्मेलन में प्रतिभागियों के बैठने सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। इसके बाद टीम काशी विद्यापीठ ब्लॉक के आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कोरौता पहुंची।
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) और आशा कार्यकर्ताओं से संभावित टीबी मरीजों की पहचान और पुष्टि के लिए बलगम एकत्रीकरण की जानकारी ली।
