Headlines
Loading...
एमपी,न्यूज : इंदौर में मुस्लिम थाना प्रभारी ने महा शिवरात्रि पर पेश की कौमी एकता की मिसाल, राम भजन पर झूमे पूरा स्टाफ,,,।

एमपी,न्यूज : इंदौर में मुस्लिम थाना प्रभारी ने महा शिवरात्रि पर पेश की कौमी एकता की मिसाल, राम भजन पर झूमे पूरा स्टाफ,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क::(प्रदेश ब्यूरो)। इंदौर जिले के संयोगिता गंज थाना में महाशिवरात्रि पर हिंदू-मुस्लिम एकता का मंजर सामने आया। मुस्लिम थाना प्रभारी की रामधुन से पूरा माहौल शिवमय हो गया। अखंड रामायण पाठ, शिव भंडारे का आयोजन के साथ पुलिस कर्मियों सहित थाना प्रभारी ने भी राम भजन गाए। 

Published from Blogger Prime Android App

इंदौर:संयोगितागंज थाना प्रभारी तहजीब काजी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। कभी साइकिल से पुलिसिंग कर चर्चा में आते हैं तो कभी कसरत, दौड़ लगाकर सुर्खियां बटोरते हैं। एक बार फिर थाना प्रभारी हिंदू-मुस्लिम कौमी एकता की मिसाल पेश कर चर्चा में आ गए हैं। तहजीब काजी की तरफ से थाना परिसर में शिव भंडारे का आयोजन किया गया।

मुस्लिम थाना प्रभारी ने पेश की हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल,,,

Published from Blogger Prime Android App

आयोजन में राम का भजन गाकर स्टाफ का दिल जीत लिया. हिंदू-मुस्लिम एकता के विषय पर तहजीब काजी ने बताया कि थाना परिसर में भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है हर महाशिवरात्रि पर परिसर में अखंड रामायण का पाठ होता है।

रामायण पाठ का आयोजन,,,,,,, 

Published from Blogger Prime Android App

थाना प्रभारी सहित सभी हिंदू-मुस्लिम स्टॉफ भाई मिलकर करते हैं। महाशिवरात्रि के दूसरे दिन शिव भंडारे का आयोजन किया गया। शिव भंडारे में क्षेत्रीय निवासी सहित थाना प्रभारी और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में भजन गायन के सवाल पर थाना प्रभारी का कहना था कि भोलेनाथ के आयोजन में अखंड रामायण का पाठ हुआ।

जाति-धर्म से ऊपर होती पुलिस की खाकी वर्दी,-तहजीब काजी,,,,

Published from Blogger Prime Android App

कार्यक्रम में थाना स्टाफ के साथ मिलकर मैंने भी राम भजन गाया मुस्लिम होकर भजन गाने के सवाल पर उन्होंने कहा किपुलिस का जाति- धर्म कुछ होता नहीं है। तहजीब काजी ने बताया कि पुलिस के लिए सिर्फ खाकी ही धर्म है। भजन गायन का संदेश यही है की सभी धर्म पुलिस के लिए एक जैसे हैं। 

पुलिस हमेशा सर्व धर्म समभाव के साथ काम करती है। हम सभी धर्म जाति भूलकर अपनी खाकी का कर्तव्य निभाते हैं। उसके बाद व्यक्तिगत रूप से धर्म का पालन करते हैं।