Headlines
Loading...
IND vs SL: विराट कोहली ने जड़ा 46वां शतक, सचिन तेंदुलकर के शतकों का महारिकॉर्ड अब टूटकर  रहेगा! भारत ने बनाया 5 विकेट पर 390 रन,,,।

IND vs SL: विराट कोहली ने जड़ा 46वां शतक, सचिन तेंदुलकर के शतकों का महारिकॉर्ड अब टूटकर रहेगा! भारत ने बनाया 5 विकेट पर 390 रन,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी खेल डेस्क : विराटकोहली का बल्ला फिर सरपट दौड़ रहा है। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने 85 गेंद पर शतक जड़ा। यह उनका वनडे करियर का 46वां शतक है।

Published from Blogger Prime Android App

सीरीज के पहले मैच में भी कोहली ने 113 रन की बेजोड़ पारी खेली थी। कोहली जल्द ही वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के सबसे अधिक शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं। सचिन ने 49 शतक लगाए हैं। कोहली ओवरऑल दूसरे नंबर पर है। भारत को 18 जनवरी से न्यूजीलैंड से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी उतर रही है। अब कोहली यहां भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। 

Published from Blogger Prime Android App

तीसरे मैच में भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 390 रन बनाए। विराट विराट कोहली ने 110 बाल पर 166 नॉट आउट रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। इसके पहले भारत ने अपनी पारी कीशुरुआत रोहित शर्मा और शुभ्मन गिल के साथ शुरू किया, सुभमन गिल ने अपना शानदार शतक पूरा करने के बाद97बाल में 116 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 2 छक्के लगाए। सीरीज में भारतीय टीम पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है।

Published from Blogger Prime Android App

34 साल के विराट कोहली का बल्ला एक समय शतक के लिए तरस गया था, उन्हें लगभग 3 साल तक इंतजार करना पड़ा। इस बीच उनके प्रदर्शन में भी गिरावट आई, पिछले साल टी20 एशिया कप से उन्होंने फिर लय हासिल कीउन्होंनेअफगानिस्तान के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल का पहला शतक लगाया, इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने सबसे अधिक रन बनाए, हालांकि टीम इंडिया सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी।

Published from Blogger Prime Android App

64 अर्धशतक भी लगा चुके,,,,,,,

विराट कोहली की यह वनडे करियर की 259वीं पारी है. वे 46 शतक के अलावा 64 अर्धशतक भी ठोक चुके हैं. यानी 110 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है, इससे उनके बेहतरीन प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है, 183 रन उनकी बेस्ट पारी रही है. उनका औसत 57 से अधिक और स्ट्राइक रेट 93 से अधिक है. वे वनडे में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में ओवरऑल 5वें नंबर पर हैं, बतौर भारतीय वे सिर्फ सचिन से पीछे हैं।

Published from Blogger Prime Android App

सचिन के 49 शतक,,,,,,,

सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 49 शतक के सहारे 18426 रन बनाए हैं। उन्होंने 463 मैच खेले। 96 अर्धशतक भी लगाया। औसत 45 का जबकि स्ट्राइक रेट 86 का रहा है. वहीं यह कोहली का 268वां मैच है, वे 12756 रन बना चुके हैं।श्रीलंका को 3रा एक दिवसीय मैच जीतने के लिए 391रन बनाने होंगे।