खेल न्यूज
IND vs NZ: अर्शदीप सिंह ने आज के मैच में7रन देकर चटकाए2विकेट,न्यूजीलैंड99 रंन के जवाब में भारत ने4विकेट पर बनाएं101रन और6विकेट से मैच जीता,,,।

एजेंसी खेल डेस्क::न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली कीवी टीम20ओवर में8विकेट खोकर 99 रन ही बना पाई है और भारत को जीत के लिए 100 रन का लक्ष्य दिया है। भारत की ओर से आज अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की है।

पिछले मैच में सबसे महंगे साबित होने वाले अर्शदीप सिंह ने आज के मैच में जबरदस्त वापसी की। हार्दिक पांड्या ने अर्शदीप से आज सिर्फ 2 ओवर ही डलवाए, जिसमें उन्होंने सिर्फ 7 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

IND vs NZ: भारतीय गेंदबाजों का कहर देख CM योगी भी खुश, न्यूजीलैंड 99 रन पर ढेर,

स्पिनर्स बने शेर पिछले मैच में सबसे महंगे गेंदबाज रहे थे अर्शदीप,,,,,,,
आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह पिछले मैच में सबसे महंगे गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 4 ओवर में 51 रन लुटाए थे और एक विकेट लिया था। अर्शदीप ने न्यूजीलैंड की पारी का आखिरी ओवर भी डाला था, जिसमें उन्होंने 27 रन दे दिए थे। इस ओवर को लेकर अर्शदीप सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए थे। उन्हें ट्रोलर्स ने जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। यहां तक कि उन्हें आज के मैच में टीम से बाहर करने की भी बात सोशलमीडिया पर हुई थी, लेकिन अर्शदीप ने आज अपने प्रदर्शन सेआलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।
20वें ओवर में अर्शदीप ने दिए सिर्फ 4 रन,,,,,,,

भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने आज अर्शदीप से सिर्फ 2 ओवरों की ही गेंदबाजी कराई। इन दो ओवरों में अर्शदीप ने सिर्फ 7 रन दिए और 2 विकेट हासिल कर लिए। इन दो ओवरों में एक ओवर पारी का 20वां ओवर भी है, जिसमें अर्शदीप ने सिर्फ 4 रन ही दिए।अर्शदीप केअलावा आज 6 ओर गेंदबाजों ने गेंदबाजी की है। इनमें पांड्या, वॉशिंगटनसुंदर चहल, हुड्डा, कुलदीप और शिवम मावी का नाम शामिल है। आज मावी को छोड़कर सभी गेंदबाजों को विकेट मिला है। अर्शदीप को दो और बाकि सभी गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला है।

भारत ने न्यूजीलैंड को 99 पर रोका,,,,,,,
आपको बता दें कि लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन यह फैसला ज्यादा सही साबित नहीं हुआ। न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन ही बना पाई। न्यूजीलैंड की ओर से सैंटनर ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए।
