खेल न्यूज
मैच के बीच में ईडन गार्डन पर होगा लेज़र लाइट शो, ऐसा सुंदर दिखेगा नजारा: Follow Live,,,।

IND vs SL, Eden Gardens Laser Light: आज कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा ओडीआई मैच खेला जाएगा।

सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए टीम इंडिया अगर आज जीतती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी।मुकाबले के बीच में स्टेडियम में लेजर लाइट शो होगा, जिसका नजारा खूबसूरत होगा।
ईडन गार्डन स्टेडियम पर नई लाइट्स लगाई गई है, जो रात के समय जलती है तो खूबसूरत लगती है। स्टेडियम में लेजर लाइट लगने के बाद ये पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला है। हालांकि इससे पहले आईपीएल का क्वालीफाई मैच हुआ था, वहां भी लेजर लाइट शो हुआ था।
कोलकाता का ईडन गार्डन एक आइकोनिक स्टेडियम है, जहां वर्ल्डकप से लेकर कई यादगार मैच हुए हैं। इस ग्राउंड पर पहली बार लेजर लाइट शो 1996 में दिखाया गया था। हालांकि अब यहां नई लाइट्स लगा दी गई है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल के सेक्रेटरी देबब्रत दास ने दूसरे वनडे में होने वाले लेजर लाइट शो को लेकर कहा कि ये फैंस को खुश कर देगा।
कब होगा लेजर लाइट शो,,,,,,,
लेजर लाइट शो करीब 5 से 10 मिनट का होगा। ये पहली पारी के बाद होने वाले ब्रेक में दिखाया जाएगा। रात में ही लेजर लाइट शो होता है, जिसका नजारा बेहद ही खूबसूरत दिखता है।
नीचे आईपीएल में हुए लेजर लाइट शो की फोटो दी गई है,,,,,,,
